कमल वर्मा, ग्वालियर. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के ग्वालियर दौरे पर आने से पहले आम आदमी पार्टी ने शहर की खराब सड़कों को लेकर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. साथ ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के लिए तैयारी करने लगे. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें घेरकर रोक लिया.
दरअसल, ग्वालियर में आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन सिंह यादव अलग-अलग कार्यक्रमों शामिल होने आए थे. लेकिन आम आदमी पार्टी ने शहर की खराब होती सड़कों को लेकर फूलबाग चौराहा स्थित गांधी पार्क में गांधी प्रतिमा के पास बैठकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की. मुख्यमंत्री को खराब सड़क को लेकर ज्ञापन देने की तैयारी करने लगे. जैसे ही इस बात की खबर पुलिस को लगी तो वहां फोर्स के साथ प्रदर्शन कर रहे स्थान पर पहुंची और उनको मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने से रोक लिया.
इसे भी पढ़ें- भ्रष्टाचार की सड़क: 15 दिन पहले बनी 18 करोड़ की रोड सातवीं बार धंसी, गड्ढा ऐसा कि ट्रक भी समा जाए
इसके बाद पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारी प्रभारी डिप्टी कलेक्टर अनिल राघव को मौके पर बुलाकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिलवाया. उन्होंने आश्वासन दिया कि उनका ज्ञापन मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया जाएगा. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन को समाप्त किया.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें