कमल वर्मा, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवती के परिवार के साथ हो रही नाइंसाफी पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. युवती के साथ उसके पड़ोसी ने छेड़खानी करते हैं. छेड़छाड़ करने का विरोध करने पर युवती और उसके परिवार के साथ पड़ोसी युवक मारपीट और उसके घर के बाहर पथराव करता है. जिसके कुछ सीसीटीवी भी पुलिस को दिए हैं. बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. अब परिवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर उच्च अधिकारियों ने कार्रवाई की मांग की है.
यह मामला जनकगंज थाना क्षेत्र का है. जसवंत कुशवाह पिछले 4 महीने से पड़ोसी युवक से परेशान होकर परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. जहां उनकी बेटी ने बताया पड़ोसी युवक देवेंद्र कुशवाह उसके साथ छेड़छाड़ करता है. माता-पिता को आपबीती बताई और देवेंद्र को भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराने की चेतावनी दी. लेकिन कुछ ही दिनों बाद ही देवेंद्र ने पिता के साथ मारपीट की. छेड़छाड़ और मारपीट की शिकायत दर्ज लेकर पिता थाने पहुंचे तो पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर उन्हें थाने से लौटा दिया और कहा कि छेड़खानी की शिकायत नहीं ली जाती.
इसे भी पढ़ें- फिर आंदोलन की राह पर शासकीय कर्मचारी, 51 सूत्रीय मांगों को लेकर कल से होगा प्रदेश स्तरीय आंदोलन
इसके बाद से लगातार शराब के नशे में देवेंद्र कुशवाह फरियादी और उसके परिवार के सदस्यों के साथ न सिर्फ गाली-गलौज करता है, बल्कि मारपीट भी करता है. हद तो तब हो गई, जब 11 जनवरी की रात में देवेंद्र ने नशे की हालत में फरियादी के घर पर पथराव कर दिया. इस दौरान फरियादी की पत्नी पालतू कुत्ते को गली में घुमा रही थी. देवेंद्र ने उसके साथ भी गाली-गलौज करते हुए उनके पर घुस गया और फरियादी का नाम लेकर गाली-गलौज की.
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. फरियादी का आरोप है कि पुलिस आरोपी से मिल चुकी है, इसलिए उनके आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. यह भी आरोप है कि देवेंद्र शराब पीता है और आवारा तत्वों के साथ उसका मोहल्ले में काफी दबदबा है. इसीलिए जसवंत की फरियाद सुनने के बजाय पुलिस उनके ही खिलाफ मामला दर्ज कर दिया. वहीं इस पूरे मामले में अब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को जांच कर कार्रवाई की आश्वासन दिया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक