कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिला न्यायालय की विशेष कोर्ट के बाद अब हाईकोर्ट ने भी तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। 34 साल की युवती के साथ यौन शोषण के आरोपी तहसीलदार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की गई है। कोर्ट में पेश किये गए तहसीलदार के आपराधिक रिकॉर्ड और लोअर कोर्ट के फैसले सहित दी गयी दलीलों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका को खारिज किया है।

READ MORE: बंधक बनाकर नाबालिग से बुझाई हवस की प्यास: पड़ोसी युवक ने मिलने के बहाने बुलाया, सूने मकान में वारदात को दिया अंजाम

तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान के वकील ने ग्वालियर हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका का आवेदन लगाया था। कोर्ट में पीड़ित पक्ष के वकील ने तहसीलदार के आपराधिक रिकॉड की जानकारी के साथ लोअर कोर्ट के आदेश के सहित पीड़िता सहित 4 कतिथ पत्नियों की जानकारी दी। जिसे सुनने के बाद कोर्ट ने कहा कि यह तहसीलदार है या बबाल है,चार चार बीबियाँ रखता है। 

READ MORE: खतरे में Mahakumbh Viral Girl Monalisa ! प्रोड्यूसर ने लगाए डायरेक्टर पर गंभीर आरोप, क्या बड़े ट्रैप में फंस गई मोनालिसा ?

सभी दलीलों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया। गौरतलब है कि तहसीलदार के ऊपर उत्तर प्रदेश के इटावा और मध्य प्रदेश के भिंड, दतिया जिले के अपराधों को मिलाकर कई गंभीर अपराध दर्ज हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H