कमल वर्मा, ग्वालियर। एमपी के ग्वालियर शहर से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां दुश्मनी निकालने के लिए कुछ बदमाशों ने एक शख्स के सुने मकान का ताला तोड़कर जमकर उत्पात मचाया है. इधर, शिकायत के बाद भी थाने में पीड़ित की सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में वो एसपी ऑफिस पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

यह पूरा मामला पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के माहौर मोहल्ले का है. दरअसल, महेश माहौर अपने परिवार के साथ सत्संग में शामिल होने पानीपत गया था. जब परिवार वापस लौटा तो घर की हालत देखकर चौंक गए. क्योंकि घर का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा हुआ था. पूरे घर में फटे कपड़े और डॉक्यूमेंट पड़े हुए थे. दीवारों पर लिपस्टिक से उनका नाम लिखकर गालियां लिखी गई थी.

इसे भी पढ़ें- ये क्या कह गए विधायक जी… MLA कमलेश्वर डोडियार ने कलेक्टर की परीक्षा और डिग्री पर उठाए सवाल, कही दे ये बातें, VIDEO VIRAL

यह सब देखने के बाद जब दंपति और बच्चे किचन की तरफ गए तो देखा कि खाने का पूरा सामान और राशन फैला पड़ा था. न सिर्फ सामान को नुकसान पहुंचाया गया था, बल्कि उनके राशन में बजरी और रेत मिला दिया गया था. इसके बाद पीड़ित दंपति थाने में पहुंचे और शिकायती आवेदन दिया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसे में वो एसपी कार्यालय पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की. फिलहाल, वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. साथ ही पुरानी छावनी थाना को जांच के निर्देश दिए हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m