कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के थाटीपुर में गुलाबचंद की बगीची स्थित जैन मंदिर पर अतिक्रमण का मामला गरमाया हुआ है। जैन समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन देकर मंदिर पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को रोकने एवं अतिक्रमण करने वाले आसामाजिक लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। वहीं पुलिस अधीक्षक ने उनका ज्ञापन लेकर उन्हें कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
READ MORE: ग्वालियर में खराब सड़कों को लेकर AAP का धरना प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने से पहले पुलिस ने रोका
दरअसल ग्वालियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जैन समाज के लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि ग्वालियर के थाटीपुर स्थित गुलाबचंद की बगीची स्थित जैन मंदिर का 2006 में न्यायालय द्वारा यहां किसी भी प्रकार के निर्माण पर स्टे लगाया गया था। इसके बावजूद कुछ असामाजिक तत्वों इस पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही हैं। उनका कहना हैं कि 2 जुलाई को रात्रि में निर्माण कार्य के लिए गए है। जिसका पता जैसे ही जैन समाज के लोगों को चला तो वह भी मौके पर पहुच गए।
READ MORE: गजब है मंत्री जी… भरे मंच पर महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने दंडवत हुए प्रद्युम्न सिंह तोमर, Video वायरल
समाज के लोगों का आरोप है कि कब्जा करने आए लोगों ने उनके साथ मारपीट की, इतना नही उनका कहना था कब्जा करने आए लोगों ने खुद को सत्ता पक्ष का समर्थन बताते हुये खुलेआम धमकी भी दे रहे थे। इसलिए वह जैन मंदिर पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं, ऐसी स्थिति में मंदिर और जैन समाज की सुरक्षा को लेकर एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को सौंपा है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने जैन समाज के लोगों का आवेदन लेकर उन्हें कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें