कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। दर्जनों शिकायतो के बाद भी मुक्तिधाम में भारी जल भराव की समस्या को समय रहते दूर नही किया गया, जिसके चलते ग्रामीणों को सड़क किनारे दाह संस्कार करने मजबूर होना पड़ा है।
READ MORE: शर्मनाक तस्वीर: मरने के बाद भी नसीब नहीं हुई सड़क, चारपाई बनी एंबुलेंस
यह घटना ग्वालियर में मुरार क्षेत्र के धनेली गांव की है। जिले के मुरार तहसील क्षेत्र में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है जिसके चलते जगह-जगह जल भराव के हालात बने हुए हैं। लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी इस क्षेत्र के गांव में बने मुक्तिधामों में देखने मिल रही है। ऐसी ही खराब स्थिति धनेली गांव के मुक्तिधाम से सामने आई है। यहां मुक्तिधाम को सड़क किनारे निचले क्षेत्र में बना दिया गया,जिसके चलते पूरे मुक्तिधाम में बारिश का पानी भर गया,छोटी-छोटी झाड़ियां पेड़ पौधे तक उग आए। ऐसे हालातों के बीच गांव के रहने वाले लज्जाराम नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। जब ग्रामीण और परिवार जन उनका अंतिम संस्कार करने मंगलवार को मुक्तिधाम पहुंचे। तो वहां भारी जल भराव के चलते मुख्य सड़क किनारे ही अंतिम संस्कार करना पड़ा।
READ MORE: स्पा सेंटर में देर रात हंगामा: देह व्यापार समेत अनैतिक गतिविधियों का आरोप, बवाल के बाद पुलिस ने किया सीज
बुधवार को अंतिम संस्कार से जुड़ी आगे की प्रक्रिया भी उन्हें सड़क किनारे ही करनी पड़ी। गांव के रहने वाले राजेंद्र गोस्वामी नाम के व्यक्ति ने शर्मसार करने वाली इस तस्वीर का वीडियो बनाकर शासन प्रशासन के जिम्मेदारों को सोशल मीडिया पर भेजा है। राजेंद्र गोस्वामी का यह भी कहना है कि मुक्तिधाम की स्थिति बहुत खराब है टीनसेट टूट चुकी है,चबूतरा जर्जर हो चुका है,स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर जिले के अधिकारियों तक इसकी शिकायत की जा चुकी है लेकिन इसे ठीक नहीं किया गया है।अब ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान के संज्ञान में यह मामला आया है उनके द्वारा मुरार क्षेत्र के एसडीएम को निर्देशित किया है कि वह तत्काल मुक्तिधाम में भरे हुए बारिश के पानी को ड्रेनेज कराये, इसके साथ ही मुक्तिधाम तक पक्के पहुंच मार्ग को बनाने के निर्देश भी दिए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें