कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने POK में मच रहे बवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है,उन्होंने POK वासियो को सन्देश दिया है कि यदि पाकिस्तान नही संभल पा रहा है तो, वह सभी भारत मे घर वापसी कर ले, इसके साथ ही उन्होंने तमिलनाडु में राम जी के पुतले जलाने,भारत मे नेपाल की तरह जेन-जी आंदोलन की शाजिश और आइलव मोहम्मद को लेकर बड़ा बयान दिया है।

POK को लेकर दिया बड़ा बयान 

बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री घर वापसी का बड़ा अभियान चला रहे है, इसी कड़ी में उन्होंने POK को लेकर बड़ा बयान दिया है।  उन्होंने सभी POK वासियो से अपील की है कि वह भारत मे वापसी कर ले। क्योंकि पाकिस्तान से अब POK नही सम्भल रहा है। शास्त्री ने यह भी कहा है कि पाक अधिकृत जमीन लेकर रहेंगे,यही समय है और सही समय है, अभी पाकिस्तान में बहुत बढ़िया हंगामा चल रहा है। भगवान सबको सद्बुद्धि दे,हम वहां भी शांति की प्रार्थना हनुमान जी से कर रहे हैं और पाकिस्तान से कहेंगे यदि देश नहीं संभाल रहा है तो घर वापसी कर लीजिए।

VVIP कल्चर और उसके जरिये मुलाकात को लेकर कही ये बात 

वहीं VVIP कल्चर और उसके जरिये मुलाकात के सिस्टम को लेकर कहा कि बागेश्वर धाम पर बहुत दिनों से हमारे कुछ सेवादार और हमने खुद उसको अनुभव किया है की बहुत VVIP कलर बढ़ गया था। हनुमान जी जो कि हमारे गुरु जी हैं सन्यासी बाबा वह दिखाई नहीं देते हैं। उन्होंने हमको फटकार लगाई, सपने में आकर के उन्होंने आज्ञा दी। कहा कि हमने जो तुमको साधना दी है वह इसलिए नहीं दी है केवल VVIP लोगों से ही मिले,या VVIP की जी हजूरी करें। यह आपको साधना उनके लिए मिली है जिनका कोई नहीं है तुम उनकी मदद करो और उनसे मिलो और उनका मार्गदर्शन दो और शक्ति के माध्यम से उनकी समस्याओं का समाधान करो। इसलिए हमने नवरात्रि में संकल्प लेकर के प्रण किया है जो भक्त बनकर आएंगे वह उनको मिलेंगे और VVIP कल्चर बंद होगा।

तमिलनाडु में भगवान राम के अपमान का जताया विरोध  

धीरेंद्र शास्त्री ने तमिलनाडु में भगवान राम,लक्ष्मण और माता सीता के पुतला दहन को लेकर कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में एक बहुत विचित्र स्थिति हुई है। तमिलनाडु में भगवान राम के विग्रह का जो जलाया गया और जिस प्रकार से उन धूर्त लोगों ने कृत्य किया है यह निश्चित रूप से राम के राष्ट्र में रावण के खानदान के लोग हैं। ऐसे लोगों पर वहां की सरकार भी कार्रवाई करें और इनको तो फांसी ही देनी चाहिए। हम यह भगवान से प्रार्थना करते हैं। क्योंकि सभी के अपने आराध्य होते हैं और किसी को भी किसी के भी आराध्य की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है,इस प्रकार के कृत्य ना हो इसलिए पूरे देश में पदयात्राएं करते रहेंगे हिंदुओं को जगाते रहेंगे और हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए हर पल और हिंदू राष्ट्र कागजों पर नहीं लोगों के दिलो पर चाहिए,इसलिए संपूर्ण भारत में हिंदुओं को एक करने के लिए पुनः दिल्ली से वृंदावन तक 150 किलोमीटर की 10 दिवसीय 7 नवंबर से 16 नवंबर तक की पदयात्रा निमंत्रण लेकर के आए हैं। 

 GEN-Z आंदोलन की साजिशों को लेकर कही ये बात 

भारत मे बंगाल की तरह GEN-Z आंदोलन की साजिशों को लेकर कहा कि में Gen – z की बॉर्डर पर हूँ,1996 का हमारा जन्म है।हम GEN-Z जी तो नहीं है, आई लव मोहम्मद बुरा नहीं है और आई लव महादेव भी कोई बुरा नहीं है लेकिन सर तन से जुदा कर देंगे यह कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H