कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. डॉग बाइट का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां भाभी ने अपनी ही दो ननद को पालतू कुत्ते से कटवा दिया. पानी फैलाने को लेकर हुए विवाद में भाभी ने ननद को कुत्ते से कटवाया. जिससे वे गंभीर घायल हो गईं. शिकायत पर भाभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

दरसअल, जनकगंज थाना क्षेत्र के रतन कॉलोनी में रहने वाली बबीता चावला ने पुलिस से अपनी भाभी के खिलाफ शिकायत की है. जिसमें बताया गया है कि वह अपनी बहन कमलेश चावला के साथ भाभी नेहा चावला के घर की ऊपरी वाली मंजिल पर रहती हैं. शाम के समय जब वह अपनी बहन कमलेश के साथ छत से नीचे आ रही थीं. तभी भाभी ने रास्ते में पानी फैला दिया. जिसको लेकर उन्होंने विरोध किया.

इसे भी पढ़ें- ये क्या मजाक है स्वास्थ्य मंत्री जी! सतना मेडिकल कॉलेज में नहीं बनेगी कैंसर यूनिट, प्रशासनिक चूक या राजनीतिक साजिश ?

इस बात से भाभी आगबबूला हो गई और अभद्र टिप्पणी करने लगी. अचानक अपने पालतू कुत्ते को जंजीर से खोलकर छू…छू…छू…. का इशारा कर दिया. जिसके कारण कुत्ते ने बबीता और कमलेश पर हमला कर दिया. कुत्ते ने बबीता के जांघ में और कमलेश के गाल को काट लिया. घायल दोनों बहनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- जबलपुर के नटवरलाल: बाप-बेटे ने फर्जी दस्तावेज बनाकर अपने नाम कराई बेशकीमती जमीन, इसी कागजात से बैंक से लिया 30 लाख का लोन

इस मामले में ASP निरंजन शर्मा का कहना है कि ननद और भाभी के बीच पानी फैलाने को लेकर झगड़े हुआ था. जिसके बाद भाभी ने दोनों ननद को अपने पालतू कुत्ते से कटवाने दिया. दोनों ननद की शिकायत पर ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H