कमल वर्मा, ग्वालियर. शहर में 500 करोड़ की लागत से तैयार होने जा रहे RSS का आरोग्यधाम-2 सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का भूमिपूजन किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और RSS के मध्य क्षेत्र सह कार्यवाह हेमंत मुक्तिबोध मौजूद रहे.

शहर के गोले का मंदिर चौराहे के पास 500 बिस्तरों का अस्पताल बनाया जाएगा. इस अस्पताल में ग्वालियर अंचल ही नहीं, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लोग भी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. आधुनिक मशीनों और चिकित्सकों की देख-रेख में अस्पताल का सफल संचालन साल 2011 में सिटी सेंटर स्थित पहले आरोग्यधाम अस्पताल में किया जा रहा है. अब आरोग्यधाम सुपर स्पेशलिटी-2 में भी रियायती दरों पर इलाज किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- ‘MP में हर 20 मिनट में एक रेप’: जीतू पटवारी ने सरकार पर साधा निशाना, सौरभ शर्मा केस पर कही ये बड़ी बात

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आरोग्यधाम अस्पताल में सभी वर्गों का इलाज सेवा भाव के रूप में किया जाएगा. अस्पताल में आए मरीज हमारे लिए भगवान हैं. विकसित भारत के लिए स्वस्थ बहुत जरूरी है. स्वास्थ्य क्षेत्र में केंद्र सरकार की कई योजनाएं पीएम मोदी के नेतृत्व में चल रही है. लेकिन सरकार ही नहीं समाज को भी आगे आना होगा. समाज और जन सहयोग से जब इतना बड़ा प्रकल्प खड़ा हो जाता है तो मन गर्व से प्रफुल्लित हो जाता है.

इसे भी पढ़ें- महुआ की मादकता से गुलजार हुआ गांव, करिश्माई पेड़ का ग्रामीण अर्थव्यवस्था में अहम योगदान, प्राकृतिक संपदाओं पर निर्भर हैं लोग

आरोग्यधाम-2 सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में फॉर कार्डियक केयर, सेंटर फॉर न्यूरोलॉजी एंड न्यूरोसर्जरी, सेंटर फॉर लिवर एंड बिलिअरी रोग, सेंटर फॉर रीनल डिसीज एंड ट्रांसप्लांट, सेंटर फॉर ऑकोलॉजी एंड ऑकोसर्जरी, सेंटर फॉर चिल्ड्रन केयर से जुड़ी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी. साथ ही अस्पताल को देश के अन्य आरोग्यधाम अस्पतालों से भी जोड़ा जाएगा. जिससे वहां की चिकित्सा सुविधाओं का लाभ भी यहां मिल सकेगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H