कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. जल संसाधन और ग्वालियर जिला प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. कलेक्‍ट्रेट सभागार में आयोजित मीटिंग में विभागों की योजनाओं की समीक्षा और आगामी समय में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तय की गई. खासकर गर्मियों के मौसम में बेहतर पेयजल आपूर्ति को लेकर मंत्री ने निर्देशित किया. इस दौरान BJP विधायक ने ही अधिकारियों पर बड़े भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.

जिले में सड़क, सीवर सहित अन्य योजनाओं से जुड़े कामों की समीक्षा को लेकर मंत्री तुलसी सिलावट ने बैठक ली. उनके साथ सामाजिक न्याय दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित सांसद भारत सिंह कुशवाह मौजूद रहे. बैठक में भितरवार विधानसभा से BJP विधायक मोहन सिंह राठौड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पेयजल समस्या का मुद्दा उठाया. साथ ही अधिकारियों पर लापरवाही बरतने के आरोप भी लगाए.

इसे भी पढ़ें- दमोह फर्जी डॉक्टर मामले के बाद स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाईः भोपाल के 4 क्लीनिक सील, 15 अस्पताल चल रहे बिना रजिस्ट्रेशन

मोहन सिंह राठौड़ ने उनकी विधानसभा क्षेत्र में नल जल योजना में बड़े भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया. विधायक के मुताबिक, प्रभारी मंत्री ने 10 दिन के अंदर इस मामले की पूरी रिपोर्ट तलब की है. जिसके बाद लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई का आश्वासन उन्हें दिया है. बैठक में शहर की खराब सड़कों को लेकर भी माहौल गरमाया.

इसे भी पढ़ें- डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखे अभ्यारण पर सियासत, कांग्रेस बोली- यह बाबा साहब का अपमान, कर डाली ये मांग 

मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि शहर के सभी जरूरी विकास कार्यों सहित विभागों की समीक्षा की गई. पेयजल का मुद्दा बेहद गंभीर है, क्योंकि गर्मियों के वक्त लोगों को पानी की ज्यादा आवश्यकता होती है. ऐसे में जल संसाधन विभाग को निर्देशित किया है कि 1 मई से शहर में हर रोज पानी की सप्लाई की जाए.

इसे भी पढ़ें- दुष्कर्म आरोपी का नाम क्यों नहीं छुपाया जाता है? HC ने सरकार से पूछा सवाल, 4 सप्ताह में देना होगा जवाब

इसके अलावा खराब सड़कों की रिपोर्ट भी उनके तुलसी सिलावट ने मांगी है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से कुआं बावड़ी, पुराने तालाब सहित अन्य जल स्रोतों पर किए गए अतिक्रमण से जुड़ी जानकारी भी मांगी है. ताकि अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की जा सके.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H