कमल वर्मा, ग्वालियर। आंख में इन्फेक्शन का इलाज कराने आए मरीज को तीन लोगों ने ब्लैकमेल कर एक लाख रुपए हड़प लिए। मसाज के नाम पर बदमाश उसे अपने ठिकाने पर ले गए। फिर निर्वस्त्र हालत में उसका वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देकर पैसा ऐंठ लिया। बदमाशों के शिकंजे में फंसे युवक ने उस वक्त तो बैंक खाते में जमा रकम बदमाशों के खाते में ट्रांसफर कर दी। लेकिन उनके चंगुल से निकलते ही पुलिस से शिकायत की। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मसाज के बहाने किया ब्लैकमेल
दरअसल ग्वालियर शहर के गोला का मंदिर रामविहार कॉलोनी में रहने वाले विनोद सिंह परिहार आंख में इंफेक्शन होने पर साईं बाबा मंदिर के पास अस्पताल में आंख का चैकअप कराने लिए गया हुआ था। जहां से निकलकर वह ग्वालियर थाना क्षेत्र के तानसेन रोड पर मेडिकल स्टोर से दवा लेने पहुंचे। उसी दौरान एक युवक उनके पास आया। उसने अपना नाम शिवा शिवहरे बताते हुए कहा वहां मसाज करता है और वहां उनकी मसाज कर तबियत खुश कर देगा। उसकी बात अटपटी लगी शिवा को मसाज कराने से मना कर दिया। लेकिन वह नहीं माना जिद पर अड़ गया कि एक बार मसाज करा कर तो देखो। शिवा जिद कर उन्हें गोसपुरा एक में अपने घर ले गया। जहा कमरे में लाकर शिवा ने अपने और उनके कपड़े उतारे उसकी हरकत का उन्होंने विरोध भी किया। लेकिन वह नहीं माना।
पीड़ित से कहा- तुम्हारी वीडियो बन गई है
इसी दौरान शिवा के दो साथी कमरे में आ गए। उन्हें धमका कर बोले तुम्हारी वीडियो बन गई है। अब बदनामी से बचना है तो एक लाख रुपए का इंतजाम करो। वरना वीडियो वायरल कर देंगे। बदमाशों ने पैसा ट्रांसफर करने के लिए सतपाल सिंह जादौन के खाते का नंबर दिया। इसमें दो बार में एक लाख रुपए ट्रांसफर कराया। बदमाश जैसा कहते उस वक्त वैसा किया। इसके बाद पीड़ित उनके शिकंजे से बाहर निकल कर थाने जाकर घटना की शिकायत की। वहीं पुलिस ने उसकी शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें