कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के हुरावली स्थित शासकीय श्रवण एवं दृष्टिबाधित आवासीय विद्यालय के हालात बेहद खराब है। हॉस्टल की मेस में छात्रों को खुद खाना बनाकर खाना पड़ रहा है। यह गंभीर आरोप हॉस्टल में रहने वाले दृष्टिबाधित छात्रों ने लगाया है। दरअसल शासकीय श्रवण एवं दृष्टिबाधित आवासीय स्कूल में तीन दृष्टि बाधित और 13 श्रवण बाधित छात्र होस्टल में रहते है। शासन के नियमों के तहत उन्हें दो टाइम का नाश्ता और खाना दिया जाता है। लेकिन यहां की हालत बेहद खराब है यह गंभीर आरोप वहां रहने वाले छात्रों द्वारा लगाए गए हैं।
छात्रों को समय पर नहीं मिल रहा खाना
छात्रों का कहना है कि उन्हें बीते 15 दिन से खाना नहीं मिल रहा है। जब कभी खाना और नाश्ता दिया भी जाता है तो बहुत कम मात्रा में दिया जा रहा है। हॉस्टल में रहने वाले श्रवण बाधित छात्रों से खाना बनवाया जाता है। दृष्टि बाधित छात्र रामकुमार सहित अन्य का आरोप है कि शासन के नियमों के तहत उनके कपड़ों की धुलाई बालों की कटिंग होनी चाहिए। लेकिन हालात यह है कि उन्हें खुद कपड़े धोने पड़ते हैं और बालों की कटिंग तक नहीं होती है। बीते दो दिन से नाश्ते और खाने की व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है।
कर्मचारी छुट्टी पर है- वॉर्डन
दृष्टि बाधित छात्रों को शिक्षा देने वाले स्पेशल शिक्षिका सोनम दुबे का कहना है कि दृष्टिबाधित छात्रों के कपड़े और कटिंग इसलिए नहीं हो पा रही है क्योंकि अभी टेंडर ओपन नहीं हुआ है। जैसे ही इसका टेंडर ओपन होगा, समस्या दूर हो जाएगी। वहीं हॉस्टल की अधीक्षक कीर्ति दीक्षित का कहना है कि छात्रों को दो दिन से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में खाने को बनाने के लिए तीन कर्मचारी हैं जिनमें से दो कर्मचारियों के घर में गमी हो गई है। वहीं एक कर्मचारी बुधवार को शराब के नशे में था जिसके बाद से वह फोन नहीं उठा रहा है। इसके चलते आज खाने की व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी है।
स्थाई रसोईये की नियुक्ति की मांग
उन्होंने कहा कि समय रहते यह जानकारी मिल जाती तो सभी स्टाफ मिलकर छात्रों के लिए नाश्ता और खाना बना देते। खाना बनाने वाले चौकीदार जो शराब के नशे में था इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाएगी। इसके साथ ही छात्रों को स्थाई रूप से व्यवस्थित खाना मिल सके। इसके लिए विभाग को पत्र लिखकर स्थाई रसोईये की नियुक्ति की मांग की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें