कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में प्रॉपर्टी और पुश्तैनी जेवरात को लेकर भाई बहन के बीच खूनी संघर्ष हो गया। विवाद के दौरान भांजे ने अपनी मां के साथ मिलकर लोहे की रॉड से मामा मामी पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्हें बचाने आई तो उनकी बेटी को उसे भी घायल कर दिया। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद पुलिस ने मामूली धाराओं में मामले को रफा-दफा कर दिया है। जिसकी फरियाद लेकर घायल लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे। जहां पुलिस ने मामले की जांच और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
READ MORE: ASI पत्नी ने पति को घर जमाई बनाकर किया कैद: चंगुल से छूटकर पुलिस के पास पहुंचा पीड़ित, कहा- झूठे मामलों में फंसाने की देती है धमकी
पुलिस ने मामूली धाराओं में दर्ज की FIR
दरअसल ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब एक एम्बुलेंस ने सायरन बजाते हुए मुख्यालय में प्रवेश किया। जिसे देखते ही सब हक्के बक्के रह गए। एम्बुलेंस का जब दरवाजा खुला तो उसमें 3 लोग मौजूद थे जो की बुरी तरह से घायल थे जिनसे बात करने पता चला कि जनकगंज थाना क्षेत्र के तारागंज इलाके में मुकेश बाथम अपने परिवार के साथ रहते हैं मुकेश की बेटी गुंजन ने बताया कि उनकी बुआ कृष्ण माझी और उसका बेटा चंदन मांझी भी उनके मकान में रहते है। कल रात चंदन मांझी ने उनके परिवार के साथ प्रॉपर्टी को लेकर लोहे की रॉड से जमकर मारपीट की। जिसमें उनकी बुआ भी शामिल थी। इस मारपीट में उसे, उसकी मां और पिता को गंभीर चोटें आईं हैं। लेकिन पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर रफा दफा कर दिया।
READ MORE: ऐ छोरी, छोरों से कम हैं के ? पालकी यात्रा में बवाल, दो युवतियों में जमकर मारपीट, बाल खींच-खींचकर दी दंगल वाली एंट्री! VIDEO वायरल
प्रॉपर्टी को लेकर भाई-बहन में चल रहा विवाद
वहीं एम्बुलेंस में मौजूद मुकेश ने बताया कि उनका उनकी बहन कृष्णा मांझी से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। मुकेश का कहना है कि बहन कृष्णा ने अपनी मां के जरिए जो मकान मुकेश ने बनवाया था उस पर कब्जा कर लिया है। इसके अलावा उसकी पत्नी के जेवरात भी कृष्णा ने अपने कब्जे में कर रखे हैं। जिन्हें वापस मांगने पर कृष्णा और उसके बेटे चंदन ने मुकेश और उसके परिवार के साथ जमकर विवाद किया और फिर उन्हें इतना मारा कि उनके और उनकी पत्नी और उनकी बेटियों को गंभीर चोटें भी आईं हैं। इस बात की शिकायत जब पुलिस से की तो पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर शिकायत से पल्ला झाड़ लिया है। इस मामले को लेकर एएसपी कृष्ण लालचंदानी का कहना है कि फिलहाल प्रारंभिक जांच में जो तथ्य सामने आए हैं। उसके अनुसार करवाई की गई है। मेडिकल की रिपोर्ट आने के बाद और जांच के बाद मामले में उचित कार्रवाई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें