कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक भैंस ने दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष करा डाला। सरकारी जमीन पर अपना हक जताते हुए भैंस बांधने को लेकर दोनों के बीच हुए विवाद के दौरान गोलीबारी तक हो गई। जिसमें एक बुजुर्ग और एक युवक घायल हो गया है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आसमान से बरसी मौत: आकाशीय बिजली गिरने से जेठ-बहू ने गंवाई जान, खेत पर बकरियां चराने के दौरान हुआ हादसा
दरअसल पूरा मामला महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आदित्यपुरम में ग्रीनवुड स्कूल के पास का है, जहां विष्णु गुर्जर और परमाल सिंह गुर्जर दोनों पड़ोसी होने के साथ ही एक ही परिवार के हैं। लेकिन पास की सरकारी जमीन पर भैंस बांधने को लेकर दोनों के बीच बीते दो दिनों से विवाद चल रहा था। अचानक इस विवाद के बीच विष्णु गुर्जर पर आरोप लगा कि वह शराब पीकर आया और रायसिंह गुर्जर की पत्नी से अभद्रता करने लगा। इस दौरान आसपास के लोगों ने मामले को शांत कराया। लेकिन कुछ देर बाद विष्णु अपने साथी अर्जुन सिंह परमाल सिंह और आधा दर्जन साथियों के साथ रायसिंह के घर के बाहर पहुंचा और फायरिंग कर दी।
MP में ट्रिपल मर्डर! निगम ठेकेदार, पत्नी और बेटे की संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश, शरीर पर मिले गन शॉट के निशान
घटना में कैलाश सिंह और गौरव गुर्जर घायल हो गए है। कैलाश को जहां हाथ में गोली लगी है, वहीं गौरव को बायीं जांघ में गोली लगी है। राय सिंह घटना के बाद तत्काल पुलिस थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। फिलहाल सभी आरोपी घटना के बाद से फरार हो गए हैं। ऐसे में पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक