कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक मकान में अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने कुछ लोगों पर तांत्रिक क्रिया का शक करने की बात कही है। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें: इंसानियत शर्मसार! पति से विवाद के बाद घर से निकली महिला को जाल में फंसाया, फिर डेढ़ लाख में कर दिया सौदा 

दरअसल, घटना माधौगंज थाना क्षेत्र के पान पत्ते की गोठ इलाके की है। जहां 55 वर्षीय खेमराज कुशवाह का शव उनके मकान की बालकनी में सिर के बल उल्टा पड़ा था। भतीजे ने उन्हें इस हालात में देखा और सूचना पुलिस को दी। 

यह भी पढ़ें: MP के स्थापना दिवस कार्यक्रम में लंगूर का आतंक: लोगों को उड़कर मारी लात, अतिथियों और छात्रों पर मारा झपट्टा, देखें Video

हालांकि परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले देव और मुलायम नाम के युवक मृतक से पहले भी कई बार विवाद कर चुके थे। उन पर तांत्रिक क्रियाओं का शक रखते थे। पहले भी दोनों युवकों ने उनके साथ मारपीट की थी,जिसकी वजह से उनकी दुश्मनी चली आ रही थी। 

यह भी पढ़ें: MP Crime News: गोलीकांड का 30 हजार का इनामी बदमाश दीपेंद्र गुर्जर 3 सहयोगियों के साथ गिरफ्तार

परिजनों के आरोप की बाद पुलिस ने बताया है कि प्राथमिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक प्रतीत हो रहा है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H