कमल वर्मा, ग्वालियर. शहर में एक किराना कारोबारी को उसकी दुकान से चार बदमाशों ने अपहरण कर लिया. कारोबारी को बदमाश कार में ले गए और रास्ते में उसे पीटते रहे. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर कारोबारी को छुड़ाया और एक बदमाश को गिरफ्तार किया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि कारोबारी और अपहरणकर्ता दोनों रिश्तेदार हैं. इनके बीच पैसों का लेनदेन का विवाद है. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर फरार अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
दरसअल, महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आदित्यपुरम में रहने वाले लोकेंद्र शर्मा का अपहरण हो गया था. लोकेंद्र की आदित्यपुरम में किराने की दुकान है. वह कल शाम सात बजे दुकान में बैठे हुए थे. तभी जयप्रकाश शर्मा, उनका बेटा उपेन्द्र शर्मा अपने दो अन्य साथियों के साथ कार से उनकी दुकान पर पहुंचे थे. इन लोगों ने वह आकर पहले उनसे पांच हजार रुपए मांगे. जब उन्होंने पैसा देने से मना कर दिया तो पैसा वसूलने के लिए यह लोग कुछ देर तक जिद करते रहे. फिर धमकी दी और उन्हें दुकान से खींचकर कार में पटक कर ले गए. रास्ते में उन्हें पीटा और हत्या करने की धमकी दी.
इसे भी पढ़ें- बेवफाई की ऐसी सजा… EX गर्लफ्रेंड ने शादी से किया इंकार, फिर सनकी प्रेमी ने मंतेगर को…
यह लोग उन्हें शहर से बाहर ले जाने की फिराक में थे. इस दौरान पुलिस को वारदात की जानकारी मिल गई. जिसके बाद पुलिस ने निरावली पुरानी छावनी पर कार की घेराबंदी की और उन्हें छुड़ाया और एक आरोपी जयप्रकाश को दबोच लिया. आरोपी जयप्रकाश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि लोकेंद्र शर्मा उसका रिश्तेदार है. लोकेंद्र को धंधा चालू करना था. रिश्तेदारी की वजह से उसने लोकेंद्र को करीब 5 लाख रुपए उधार दिए थे.
इसे भी पढ़ें- होली से पहले लोकायुक्त की कार्रवाई: सचिव को रंगेहाथों दबोचा, इस काम के बदले मांगी थी घूस
कारोबार शुरू करने के बाद लोकेंद्र ने उधारी नहीं चुकाई. उससे कई बार तकादा भी किया. लेकिन वह पैसा वापस नहीं कर रहा था. उसके पिता के सामने उसे पकड़ा था और अपने घर ले जा रहे थे. फिलहाल. पुलिस ने फरियादी लोकेंद्र शर्मा की शिकायत पर आरोपी जयप्रकाश शर्मा, उसके बेटे उपेंद्र शर्मा और अन्य दो साथियों के खिलाफ अपहरण और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर फरार तीन आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें