कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्कूली छात्र को प्रताड़ित करना दो शिक्षकों को भारी पड़ गया है, हाईकोर्ट ने मामले की संवेदनशीलता को देखते दोनों शिक्षकों के ट्रांसफर के आदेश दे दिए हैं। मामले में अगले सप्ताह तक कोर्ट ने स्कूल प्रबंधन से जवाब भी तलब किया है। कोर्ट ने बच्चे के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोपरि बताया है। ये पूरा मामला डबरा के पिछोर में स्थित नवोदय विद्यालय का है। 

READ MORE: राधे-राधे बोलने पर टीचर ने छात्र को जड़ा थप्पड़: परिजनों की शिकायत के बाद प्रिंसिपल ने कराया समझौता, पुलिस बोली- मामला संगीन अपराध में नहीं आता

जानकारी के मुताबिक नवोदय विद्यालय में कक्षा 9वीं में पढ़ने वाले एक दलित दिव्यांग छात्र ने जज को रोते हुए प्रताड़ना की पूरी कहानी सुनाई थी। छात्र ने अपने बयान में कहा था कि उसे स्कूल जाने में डर लगता है। बता दें कि हाईकोर्ट ने स्कूल प्रिंसिपल को पिछली सुनवाई में शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। शिक्षकों की प्रताड़ना के चलते छात्र कई दिनों से स्कूल ही नहीं गया था। जिसके बाद पिता ने बच्चे की सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m