कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आगरा-मुंबई हाईवे पर पनिहार टोल प्लाजा के पास सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने कार सवार 4 अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 5 किलो से ज्यादा अफीम बरामद की है। यहां आरोपी गुना जिले से अफीम को लेकर पंजाब की ओर जा रहे थे। जिसकी इंडियन कीमत 15 लाख तो इंटरनेशनल कीमत करोड़ो में बताई जा रही है। वहीं टीम अफीम को लेकर चारों आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है।

टोल प्लाजा में पकड़ाए तस्कर

दरअसल, ग्वालियर सेंट्रल नारकोटिक्स डिप्टी कमिश्नर बृजेंद्र चौधरी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार सवार अफीम तस्कर भारी मात्रा में अफीम लेकर पनिहार टोल से निकलने वाले हैं। इस सूचना पर केंद्रीय नारकोटिक्स इंस्पेक्टर अनुराग कुमार के नेतृत्व में बनी एक टीम पनिहार टोल प्लाजा के पास पहुंची। जिसके बाद टीम ने कार की घेराबंदी कर कार सहित चार युवकों को पकड़ लिया। 

इंटरनेशनल मार्केट में करोड़ों में है कीमत 

तलाशी के दौरान पीछे लगी सीएनजी किट के पास से अफीम बरामद हुई। जिसका वजन 5 किलो 60 ग्राम था। फौरन चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गुना की तरफ से अफीम लेकर पंजाब जा रहे थे। जिसकी कीमत भारत में 15 लाख तो इंटरनेशनल मार्केट में करोड़ों बताई जा रही है। 

बढ़ सकती है आरोपियों की संख्या

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो डिप्टी कमिश्नर बृजेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपियों की कार और अफीम को जब्त कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है। इसके साथ ही पकड़े गए चारों तस्करों से अफीम लाने और ले जाने के संबंध में गैंग के संबंध में पूछताछ हो रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H