कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कलेक्टर रुचिका चौहान उस वक्त हैरान रह गई जब शहर की शराब दुकान के बाहर शराबियों का खुलेआम जमावड़ा लगा देखा. कलेक्टर ने मौके पर एडीएम-एसडीएम को बुलाकर दुकान के खिलाफ कार्रवाई की. वहीं गंदगी मिलने पर जुर्माना भी लगाया.

दरअसल, शहर की सड़कों का निरीक्षण करने के लिए कलेक्टर रुचिका चौहान निकली हुई थीं. इस दौरान शिंदे की छावनी स्थित कंपोजिट शराब दुकान क्रमांक-2 पर अव्यवस्था और भीड़भाड़ दिखाई दी. खुलेआम शराब के जाम छलकते भी दिखाई दिए. जैसे ही कलेक्टर का काफिला रुका, तो शराबी भाग खड़े हुए. जिस पर उन्होंने सख्त नाराजगी जताई और आबकारी विभाग के अधिकारियों को शराब दुकान की जांच करने के निर्देश दिए.

शराब दुकान पर ठोका जुर्माना

कलेक्टर के निर्देश पर मौके पर ही ADM, SDM की निगरानी में आबकारी निरीक्षक विवेक पटसरिया ने शराब की दुकान का निरीक्षण किया. जिसमें कई अनियमितताएं पाई गईं. दुकान में शराब के लेखाजोखा की ठीक से एंट्री भी नहीं थीं और दुकान पर बोर्ड भी सही ढंग से नहीं लगा पाया. ऐसे में इन गम्भीर लापरवाही के कारण विभागीय प्रकरण तैयार किया गया है और जुर्माना लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

जनरल स्टोर पर भी हुई कार्रवाई

इसके अलावा शराब की दुकान के बगल में स्थित एक जनरल स्टोर के खिलाफ भी कार्रवाई की गई. मौके पर मौजूद SDM ने खुद उस दुकान को बंद कराया. बहरहाल कलेक्टर की इस सख्त कार्रवाई से स्थानीय शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. वहीं स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई पर खुशी जाहिर की है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m