कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. शहर की गुलमोहर टाउनशिप में करीब 15 साल पुराने मंदिर को लेकर विवाद शुरू हो गया है. दरअसल, मंदिर टाउनशिप के अंदर बाउंड्री वॉल के करीब बना हुआ है. मंदिर के बगल से लगे भवन मालिक ने नियमों का वाला देखकर इसे हटाने के लिए कोर्ट में याचिका लगाई है.

इसे भी पढ़ें- लिफ्ट में फंसा बेटा तो पिता को आया हार्ट अटैक, चंद मिनट बाद तोड़ा दम, भोपाल में दिल दहलाने वाली घटना

इधर, जब इस बात की जानकारी रहवासियों को लगी, तो उन्होंने मोर्चा खोल दिया. लोगों को कहना है कि मंदिर उनकी आस्था का केंद्र हैं. वह किसी कीमत पर हटने नहीं देंगे. रहवासियों ने मंदिर में मंगलवार को सुंदरकांड पाठ के बाद विरोध जताया. रहवासियों ने कहा कि अगर मंदिर की घंटियां भारत में नहीं बजेगी, तो क्या पाकिस्तान में बजेगी.

इसे भी पढ़ें- लापता दंपति को लेकर CM डॉ. मोहन ने जताई चिंता, मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा से की बात, हनीमून मनाने इंदौर से गए थे शिलांग

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H