कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने सेना के सम्मान में जय हिंद यात्रा निकाली. यह यात्रा शहर के नदी गेट चौराहे से फूलबाग चौराहे तक निकाली गई. जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ ही कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार, शहर जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा और प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा मौजूद रहे.
रैली में भूतपूर्व सैनिक और कांग्रेस कार्यकर्ता ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व करने वाली महिला शक्ति कर्नल सोफिया कुरैशी और बिंग कमांडर व्योमिका सिंह का पोस्टर हाथों में लिए हुए नजर आए. यात्रा में जय हिंद और भारत माता की जय के नारे लगाए गए. फूल बाग पर यात्रा का समापन हुआ. कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने कहा कांग्रेस पार्टी हमेशा से भारतीय सेना का सम्मान करती रही है और करती रहेगी. आज उनके सम्मान में यह रैली निकाली गई.
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PAK के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए. भारत की इस कार्रवाई में कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया था. लेकिन पाकिस्तान की तरफ से नागरिक क्षेत्रों में भीषण गोलाबारी की गई. फिर इसके जवाब में भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर हमले किए गए थे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें