कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचे बदमाशों को घटना के पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही दो अवैध पिस्टल, एक कट्टा, जिंदा कारतूस और दो बाइक बरामद हुई है। तीनों आरोपी भिंड जिले के रहने वाले हैं। वहीं पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

‘डीजे वाले बाबू’ ने फोड़ा तहसीलदार का सिर: गाना बंद करने कहा तो लाठी से किया हमला, बाबा रामदेव के धार्मिक कार्यक्रम में हुआ हंगामा

बड़ी वारदात की प्लानिंग कर रहे थे बदमाश

दरअसल, थाटीपुर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामकृष्ण आश्रम के पास एक गुमटी के पीछे तीन बदमाश खड़े हुए हैं जो शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की बातचीत कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इतने में आरोपी वहां से भागने लगे। तभी घेराबंदी कर तीनों को धर दबोच लिया। 

राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का बहनोई निकला नशीली कफ सिरप का बड़ा तस्कर, पुलिस के भी उड़े होश, आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों से पूछताछ जारी

थाटीपुर SI आनंद कुमार ने बताया कि पूछताछ करने पर बदमाशों ने अपना नाम चंद्रपाल, अक्कू और कपिल शिवहरे बताया। सभी भिंड के रहने वाले हैं। तीनों के आपराधिक रिकॉर्ड और अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m