कमल वर्मा, ग्वालियर। अक्सर किसी तरह का क्राइम (Crime) होने पर0 लोग पुलिस से गुहार लगाते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में पुलिसकर्मी ही लूट का शिकार हो गया। कुछ बदमाश उनसे कैश और एटीएम कार्ड छीनकर फरार हो गए।

दो बाइक में सीधी भिड़ंत से दो मौत, तीन घायलः एक बाइक पर चार लोग थे सवार

पूरी घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के चंद्रवानी नाका के पास की है। दरअसल, SDOP बेहट मनीष यादव के सरकारी वाहन का ड्राइवर नरेंद्र पलिया आज सुबह 10 बजे ATM निकालने के लिए गया हुआ था। जैसे ही वह पैसे निकालकर निकला, दो कार सवार बदमाश पहुंचे और कैश और एटीएम कार्ड लेकर फरार हो गए।

कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन: घरों के बाहर बनाई सिलेंडर की रंगोली, लिखा-‘महंगाई की मार, मोदी सरकार’

SDOP मनीष यादव ने सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी। जिसके कुछ घंटे बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को पकड़ लिया। हेडकांस्टेबल नरेंद्र पलिया के मुताबिक बदमाशों ने वहां से भागने के बाद उसके एटीएम से 20 हजार रुपए और निकाल लिए हैं। क्योंकि उन्होंने उनका ATM का पासवर्ड देख लिया था।

वहीं, SDOP मनीष यादव का कहना है कि सूचना मिलते ही पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी थी। दो बदमाशों को भी हिरासत में लिया है। मामले की जांच पड़ताल चल रही है। पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H