कमल वर्मा, ग्वालियर। एमपी के ग्वालियर में सराफा कारोबारी के नवनिर्मित मकान में देर रात गुंडों ने घुसकर तोड़फोड़ कर दी और सामान में आग लगा दी. सराफा कारोबारी और उसका परिवार एक साल से खतरे में हैं. पीड़ित ने 10 महीने पहले सीएम डॉ.मोहन यादव को भी चिट्ठी लिखकर परेशानी बताई थी और सुरक्षा की मांग की थी. लेकिन गुंडे काबू में नहीं आए है और लगातार उन्हें धमका रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल, मुरार थाना क्षेत्र के सदर बाजार के रहने वाले आकाश जैन ने पुलिस को बताया कि बड़ागांव में उनका डुप्लेक्स बन रहा है. देर रात मकान का मेनगेट तोड़कर बदमाश अंदर घुस गए और दीवारों तोड़ दी. बिजली की फिटिंग तहस-नहस कर दी. पलंग और कुर्सियों में आग लगा दी. दिन में उमेश चौहान चौकीदारी करते हैं. रात में मकान सूना रहता है. सुबह उमेश काम पर आए तब घटना का पता चला. पांच दिन पहले मुरार पुलिस को बताया था कि कपिल यादव उनके साथ कुछ गलत करने की फिराक में हैं.

इसे भी पढ़ें- नशे का शौक पूरा करने के लिए बना शातिर चोर: एक बुलेट सहित चार बाइक बरामद, आरोपी पर पहले से दर्ज है कई मामले

उसने एक परिवार को घर से सीसीटीवी हटाने के लिए धमकाया भी था. फिर भी एक्शन नहीं हुआ. इसलिए गुंडों ने फिर से इस घटना को अंजाम दिया है. कपिल यादव बड़ागांव में उनकी जमीन हथियाना चाहता है. पिछले साल 23 नवंबर को पिता महावीर जैन के साथ बड़ागांव में मकान की नींव भरने का काम शुरू करने आए थे. तब कपिल ने उन पर गोलियां चलाईं थी. धमकाया था कि जमीन को भूल जाओ, वरना मारे जाओगे.

इसे भी पढ़ें- समोसे का स्वाद ले रहे थे लोग, अचानक ब्लास्ट हुआ सिलेंडर, महिला, बच्चे समेत 20 झुलसे

उन्हें शक है कपिल, अमन और सुमित ने रात को तोड़फोड़ कर आगजनी की है या गुर्गों से घटना को अंजाम दिलवाया है. गुंडे ने गांव में घर पर लगे सीसीटीवी हटाने के लिए घर के मालिक को भी धमकाया था. कारोबारी ने घटना बताई थी, लेकिन घर के मालिक ने शिकायत दर्ज नहीं कराई. अब कारोबारी की शिकायत पर मकान तोड़ने और आग लगाने की शिकायत दर्ज की है. संदेही और उसके साथी गांव से गायब हैं. जिनकी पुलिस टीम तलाश में लगी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m