कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में बीते दिनों दूल्हे पर फायरिंग (Firing on Groom) करने वाले 2 बदमाशों को जनकगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दुल्हन के पिता से उनकी रंजिश थी। इसका बदला लेने के लिए उन्होंने गोली चलाई थी। जिसके बाद दूल्हे ने बग्गी से कूदकर अपनी जान बचाई थी। 

ऑटोमोबाइल कारोबारी और पत्नी को 12 घंटों तक किया डिजिटल अरेस्ट: CBI अफसर बनकर ठगों ने बनाया बंधक, पुलिस ने पहुंचकर किया रेस्क्यू

बुलेट सवार बदमाशों ने की थी दूल्हे पर फायरिंग

दरअसल, लोहागढ़ ढोली बुआ का पुल के रहने वाले सचिन पांडे की 22 नवंबर को शादी थी। दूल्हा बग्गी में बैठ कर अपनी बारात ले जा रहा था। रात 9 बजे लेडीज पार्क नाग देवता मंदिर के पास पहुंचे थे, तभी दो नकाबपोश बदमाश बिना नंबर प्लेट की बुलेट बाइक से आए और युवक पर फायरिंग कर दी। समय रहने सचिन ने बदमाशों को फायरिंग करते हुए देख लिया और गोली चलते ही नीचे झुक गया। जिसकी वजह से गोली उसे नहीं लगी।

मध्यप्रदेश ने रचा इतिहास: पहली बार 18 हजार मेगावॉट से ऊपर विद्युत आपूर्ति का बनाया रिकॉर्ड

फायरिंग के बाद बग्गी से कूदकर युवक ने बचाई थी जान 

फायरिंग के बाद सचिन ने बग्गी से उतरकर अपनी जान बचाई। पता चलते ही बारात में शामिल लोगों ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन जब तक दोनों मौके से फरार हो गए थे। 

बारात लेकर जा रहे दूल्हे पर बदमाशों ने की फायरिंग, बग्घी से कूद कर बचाई जान, CCTV वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m