कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सास की पिटाई करने वाली बहू ने घटना के कई दिनों बाद अपना पक्ष सामने रखा है। महिला का कहना है कि यह आधी सच्चाई है। उसने पति और सास पर भी प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।

पत्नी की दरिंदगी का खौफनाक Video: लोको पायलट पति को मारे थप्पड़, चेहरे पर मारी जोरदार लात, कहा- मेरे पास मरने के अलावा रास्ता नहीं

बहू ने कहा- 11 साल से कर रहे थे प्रताड़ित

नीलिका बत्रा ने आरोप लगाए कि “पति विशाल और सास सरला बत्रा 11 साल से उसे प्रताड़ित कर रहे थे। घटना वाले दिन भी पति ने की उसके साथ मारपीट की थी। प्रेगनेंसी पीरियड में पति ने मारपीट की थी। परेशान होकर उसने पुलिस में शिकायत की थी। शिकायत के बाद बच्चे की खातिर कोर्ट में राजीनामा किया था।”

पत्नी के जुल्म से पति परेशान: आंख में आंसू लिए बयां किया दर्द, कहा- हत्या करने की देती है धमकी, Video जारी कर कहा- मैं सबसे दूर जा रहा…

महिला बोली- मारपीट के वक्त बंद कर दिए जाते थे CCTV

महिला ने आगे कहा कि घर आने के कुछ दिनों बाद ही पति ने फिर  मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना शुरु कर दी थी। घर मे उसकी मारपीट के वक्त CCTV कैमरे बंद कर दिए जाते थे। बहू का कहना है कि कुछ दिनों पहले ही भाई की मौत के चलते मायका पक्ष ट्रॉमा से गुजर रहा है। CCTV सिर्फ एक पक्ष दिखाई दिया है। CCTV के पीछे की प्रताड़ना की भी जांच होनी चाहिए। 

मौत का Live Video: मरने से पहले पत्नी और सास पर लगाए गंभीर आरोप, 4 साल पहले की थी लव मैरिज, पिता बोले- शादी के बाद बहू की…

यह है पूरा मामला

बता दें कि बीते दिनों इंदरनगर थाना क्षेत्र से बहू की प्रताड़ना का मामला सामने आया था। इसका CCTV फुटेज भी सामने आया था जिसमें महिला अपनी सास की पिटाई करती नजर आई थी। वहीं उसके घर वालों ने पति की भी पिटाई की थी। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H