कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रिटायर्ड बैंक मैनेजर को डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश की गई। ठग उन्हें करीब तीन घंटे तक डिजिटल अरेस्ट में रखा, लेकिन अच्छी बात यह रही कि एक रुपए भी नहीं ऐंठ पाए। बैंककर्मी उनके झांसे में शुरुआत में आ गए, लेकिन जैसे ही ठगों ने सवाल पूछे तो रिटायर्ड बैंक मैनेजर की समझ गए यह ठग हैं।
इसे भी पढ़ें : Raisen News: देर रात कमरे में थी पत्नी, हुआ कुछ ऐसा कि पति ने मार दी गोली, गंभीर हालत में भोपाल रेफर
दरअसल रिटायर्ड बैंक मैनेजर देशराज सिंह को ठगो ने वीडियो कॉल किया, इसके बाद उनसे कहा कि आपके आधार से मुंबई के बैंक में अकाउंट खुला है। जिसमें करोड़ों का लेनदेन हुआ है। रिटायर्ड बैंक मैनेजर ने ठग से कहा-40 साल बैंक में ही नौकरी की है। आधार कार्ड से बैंक में खाता नहीं खुलता। इसके बाद ठग सटपटा गए। आखिर में ठगों ने फोन काटते हुए कहा- यह जानकारी किसी को लीक न करें। ठगों ने खुद को दूरसंचार मंत्रालय का अधिकारी और दिल्ली पुलिस अफसर बनकर फोन किया। उनके नाम की सिम से अश्लील मैसेज भेजने और बैंक खाता से करोड़ों का लेनदेन होने का झांसा दिया।
इसे भी पढ़ें: ‘लव जिहाद’ का आरोप: हिंदू जागरण मंच ने मुस्लिम युवक को महिला के साथ पकड़ा, होटल संचालक पर भी कार्रवाई की मांग
ठगों ने उन्हें वीडियो कॉल पर तीन घंटे तक कमरे में बंद रखकर “डिजिटल अरेस्ट” किया। ठगों और उनके बीच करीब 100 सवाल-जवाब हुए। ठगों ने देशराज को एफआईआर, सुप्रीम कोर्ट का लेटर और आधार की फर्जी कॉपियां भेजीं। 3 घंटे तक ठगों ने देशराज को कमरे में डिजिटल अरेस्ट रखा, लेकिन पैसों की बात नहीं की। आखिर में उन्होंने फोन काटा और कहा कि यह बात आप किसी से शेयर नहीं करना। आप जहां जाएंगे लोकेशन शेयर करेंगे। हालांकि बैंक मैनेजर ने इसके बाद तत्काल साइबर पुलिस से इसकी शिकायत की।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

