कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। नवरात्रि का महापर्व चल रहा है, जब पूरी दुनिया मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना में लीन है। इस बीच मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक ऐसी खबर आ रही है, जो आस्था के साथ खिलवाड़ को बयां कर रही है। यहां एक युवती ने काली मां के पवित्र स्वरूप का अपमान किया है।ग्वालियर शहर में रहने वाली 22 वर्षीय युवती मालती भमरौलिया ने एक वीडियो रील बनाई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।
READ MORE: Shardiya Navratri 2025: MP में यहां देवी दुर्गा का नहीं, रावण का सजता है पंडाल, मूर्ति की स्थापना कर नौ दिन होती है विशेष पूजा
इस रील में मालती ने खुद को मां काली के स्वरूप में सजाया था। काले कपड़ों में लिपटी, माथे पर तिलक और हाथों में पारंपरिक आभूषणों से सजी मालती ने नृत्य किया, लेकिन जो हैरान करने वाला था, वो था रील का कंटेंट। रील में मालती ने एक अश्लील गाने पर डांस किया। गाने के बोल बेहद आपत्तिजनक थे, जो नवरात्रि जैसे पवित्र पर्व के विपरीत थे। न सिर्फ डांस, बल्कि रील में अश्लील इशारे भी किए गए, जो देखने वालों के रोंगटे खड़े कर देने वाले थे।

READ MORE: शारदीय नवरात्रि 2025ः सिंधिया राजवंश की कुलदेवी भक्त के नाम से जाना जाता है, ग्वालियर के प्राचीन मांढरे की माता मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
मां काली का विकराल लेकिन शक्तिशाली रूप, जो बुराई का नाश करने वाली देवी हैं, उसे इस तरह प्रस्तुत करना लोगों के गुस्से का कारण बन गया। यह रील इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड होते ही वायरल हो गई। हजारों यूजर्स ने इसे शेयर किया और मालती को जमकर ट्रोल किया। कई लोगों ने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करने की मांग भी की है।
मालती ने अपनी गलती के लिए मांगी माफी
इधर जैसे ही इसकी जानकारी मालती को लगी, वैसे ही उसने सोशल मीडिया अकाउंट से उस रील को डिलीट कर दिया। साथ ही वीडियो जारी कर अपनी गलती के लिए माफी मांगी। युवती मालती का कहना है कि उसने जो वीडियो डाली थी उसमें एक गलत गाना लग गया था, आस्था का ध्यान रखते हुए उसे डिलीट कर दिया है। मालती ने वीडियो में कहा है कि उससे बहुत बड़ी गलती हुई है, जिसके लिए वह सभी लोगों से माफी मांगती है। उसने किसी का दिल दुखाने के लिए यह वीडियो नहीं बनाया है, सॉन्ग शूट कर रहे थे उस दौरान यह वीडियो गलती से बना ली थी। किसी को दुख पहुंचाने का उद्देश्य नहीं था। मैं खुद काली माता की पूजा करती हूं रोज मंदिर जाती हूं रोज पूजा करती हूं। मैं किसी को दुख देने के बारे में नहीं सोच रही थी।मेरी वजह से किसी को दुख हुआ हो तो मैं उनसे माफी मांगती हूं मैं अपने सभी फॉलोअर्स से भी माफी मांगती हूं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें