कमल वर्मा/ कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए. इस दौरान ऊर्जा मंत्री जमकर नाचे. वहीं प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जनता को दंडवत कर नमन भी किया. कार्यक्रम के बाद उन्होंने खुद कचरा बीनकर डस्टबिन में फेंका.

दरअसल, होली मिलन समारोह का आयोजन ग्वालियर विधानसभा में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की ओर से किया गया था. जिसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिधिया मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे थे. उनके मंच पर पहुंचते ही ऊर्जा मंत्री ने अपने इलाके की जनता को दंडवत कर नमन किया. इस समारोह के दौरान मंच से होली के रसिया पर कलाकारों की प्रस्तुति पर ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने आपको नहीं रोक पाए और ताली बजाकर उन्होंने कलाकारों की प्रस्तुति का जमकर लुत्फ उठाया.

इसे भी पढ़ें- वेतन और भत्ता छोड़ने का ऐलान: विधानसभा में बीजेपी MLA ने की बड़ी घोषणा, दूसरे विधायकों-मंत्रियों को भी दी सलाह, कहा- राजनीति सेवा के लिए…

इसे भी पढ़ें- MP में सपा सांसद की टिप्पणी का विरोध: क्षत्रिय समाज ने रामजी लाल सुमन का फूंका पुतला, कहा- राजनीतिक टिप्पणियों पर लगाम दे वरना…

इधर, भाजपा के अन्य नेता और कार्यकर्ताओं ने भी जमकर फूलों की होली खेली. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि होली मिलन समारोह में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ ही भाजपा परिवार के साथ हम सभी घुल मिल गए हैं. ऐसे ही मजाकिया अंदाज में उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा कि आपसे भी मैं निवेदन कर रहा हूं कि आप भी घुल मिल जाओ.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H