कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। देर रात ग्वालियर पहुंचे प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक्शन में नजर आए। वह ग्वालियर स्टेशन से सीधे मोतीझील वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का वाचन निरीक्षण करने पहुंचे। उनके द्वारा ट्रीटमेंट प्लांट के हर एक हिस्से का जायजा लिया गया। वहीं इस दौरान उनका प्लांट पढ़ने नाथ कर्मचारी अनुपस्थित भी मिले। जब अधिकारियों से इस मामले में सवाल किया गया तो वह गोल-मोल जवाब देते हुए नजर आए। 

वहीं इसी बीच अचानक सूचना मिलने पर अनुपस्थित कर्मचारी भी आ गए। जिसे देख ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह बोलते हुए नजर आए” अभी तो तुम लोग तीन थे अब अचानक चार कैसे हो गए”, टीआई साहब आप अधिकारियों के साथ मिलकर मौके पर कर्मचारियों की उपस्थिति का पंचनामा तैयार कराएं”। 

आपको बता दें कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अक्सर जब भी बाहर के दौरे से अपने शहर ग्वालियर लौटते हैं तो अपनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभागों के ऑफिस के साथ जनता के बीच देर रात ही पहुंचते हैं। वहां की व्यवस्था और लोगों का हाल-चाल जानते हैं। वहीं मोती झील वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की बात की जाए तो यह शहर की प्यास बुझाने का मुख्य स्थान है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H