कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सामाजिक समरसता कार्यक्रम के दौरान  प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री गहरी नींद में डूबे हुए नजर आए। कार्यक्रम की शुरुआत से लेकर आखिरी तक ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर गहरी नींद में मंच पर ही सोते रहे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर एक ओर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर गहरी नींद लेते रहे। बीच बीच मे तालियों की गड़गड़ाहट से उनकी नींद भी खुली पर नींद के आगोश में वह फिर से नींद में ही डूब गए। 

READ MORE: गजब है मंत्री जी… भरे मंच पर महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने दंडवत हुए प्रद्युम्न सिंह तोमर, Video वायरल 

मंच पर सुस्ताते हुए उबासी लेने औऱ झपकी लेने में दूसरे माननीय भी पीछे नहीं रहे। जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री नारायण सिंह कुशवाह और भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौड़ भी कार्यक्रम के बीच कई बार नींद की झपकी लेते दिखाई दिए। पूर्व मंत्री रामनिवास रावत भी खुद को नींद से बचाने की जद्दोजहद में उबासी लेते दिखाई दिए। मंत्री, पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक के मंच पर सोने, झपकी लेने और उबासी लेने के यह वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं।

वैसे तो यह कार्यक्रम सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था, लेकिन मंच पर मौजूद मंत्रियों और नेताओं की झपकियों ने इसे चर्चा का विषय बना दिया। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H