कमल वर्मा, ग्वालियर. प्रेमिका की बेवफाई अक्सर प्रेमी को पागल बना देती है और इसी पागलपन में प्रेमी उल्टी-सीधी हरकतें करते हैं. ऐसा ही एक मामला ग्वालियर से सामने आया है. जहां एक बेरोजगार युवक ने खुद को इंजीनियर बताकर युवती को प्यार के जाल में फंसाया. जब उसे हकीकत का पता चला तो उसने युवक से ब्रेकअप कर लिया. इसके बाद युवती की सगाई दूसरे लड़के से भी हो गई. जिससे नाराज युवक ने अपनी EX गर्लफ्रेंड के मंगेतर को अश्लील फोटो भेजकर सुगाई ही तुड़वा दी. युवती की शिकायत पर झांसी रोड थाना पुलिस ने सनकी प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है.

शहर के थाटीपुर इलाके में रहने वाली 22 साल की युवती ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि दो साल पहले उसकी दोस्ती युवराज उर्फ गोल्डी रजक हुई थी. गोल्डी ने खुद को इंजीनियरिंग का छात्र बताया था. मेल-मुलाकात के दौरान दोनों के बीच गहरे संबंध हो गए थे. लेकिन कुछ महीनों बाद गोल्डी जेल गया. बॉयफ्रेंड क्रिमिनल होने से उसने उससे दूरी बना ली.

गोल्डी जेल से छूटकर बाहर आया तो वह युवती के घर पहुंचा और शादी का प्रस्ताव रखा. लेकिन युवती ने उसके क्रिमिनल बैकग्राउंड के चलते शादी से इनकार कर दिया. 9 मार्च को जब युवती चेतकपुरी पर टेम्पो का इंतजार कर रही थी. तभी गोल्डी वहां पर आया और अपने साथ चलने को कहा. जब युवती ने दूसरे लड़के से अपनी सगाई होने की जानकारी दी तो गोल्डी उसे जबरन पॉलिटेक्निक कॉलेज लेकर पहुंचा और फौरन शादी करने को कहा.

युवती ने इनकार किया तो गोल्डी ने उसके साथ मारपीट कर दी. इसके बाद आरोपी गोल्डी ने युवती के साथ अपने अंतरंग फोटो उसने मंगेतर को भेज दिए. जिसके बाद मंगेतर ने उससे सगाई तोड़ दी. जिसकी जानकारी मिलते ही युवती झांसी रोड थाने पहुंची और मामले की शिकायत की. पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी गोल्डी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी में जुट गई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H