कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने शिवपुरी जिले के कार्यपालन यंत्री, लोकनिर्माण विभाग खण्ड क्रमांक-1 धर्मेन्द्र सिंह यादव को वित्तीय अनियमितताओं में शामिल पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में यादव का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय शिवपुरी रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

READ MORE: BMO को जानकारी छिपानी पड़ी महंगी: स्वास्थ्य विभाग ने मांगा प्रतिवेदन, जानिए क्या है पूरा मामला

संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने कलेक्टर शिवपुरी के प्रतिवेदन पर यह कार्रवाई की है। कलेक्टर शिवपुरी ने अपने प्रतिवेदन में बताया है कि कार्यपालन यंत्री, लोकनिर्माण विभाग खण्ड क्रमांक 1 धर्मेन्द्र यादव द्वारा वर्ष 2018-19 से 2022-23 तक कुल राशि 7 करोड़ 15 लाख 75 हजार 911 का कपटपूर्ण आहरण कर पांच बैंक खातों में अंतरित किया। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H