कमल वर्मा, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से फर्जी पत्रकार का फर्जीवाड़ा सामने आया है. जहां एक शख्स ने गरीब लोगों को बातों में फंसाकर उन्हें आईडी कार्ड देकर पत्रकार बना दिया. इतना ही नहीं उनसे 6 लोगों को पत्रकार कोटे से फ्लैट दिलाने के नाम पर 13 लाख से अधिक रुपये भी ठग लिए. जब पैसे देने के बाद भी फ्लैट नहीं मिला, तो इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. जिसकी शिकायत लेकर फरियादी एसपी की जनसुनवाई में पहुंचे. ASP ने मामले को गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं.
जनसुनवाई में पहुंचे चावड़ी बाजार निवासी मोहम्मद साहिद मंसूरी ने बताया कि उसकी चावड़ी बाजार में परचून की दुकान है. उसकी दुकान पर जनकगंज का रहने वाला युनूस खान आता था. दोनों में अच्छी खासी जान पहचान हो गई थी. युनूस ने उसे बताया कि वह पत्रकार है और पीएम आवास योजना के तहत नगर निगम महलगांव में आवास बना रहा है. पत्रकार होने के नाते प्रेस कोटे से कई आवास मिलेंगे. छह माह के अंदर वह उसे भी आवास दिला देगा. साथ ही उसने विंध्याचल भोपाल से आवास संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र भी दिलाने का झांसा दिया था.

इसे भी पढ़ें- शादी में फोटोग्राफर की धुनाई: 4 युवकों ने जमकर पीटा, थाने पहुंचा मामला तो बनाया राजीनामे का दबाव, ये रही पिटाई की वजह
ऐसे लगाया चूना
उसने उसे आवास प्रमाण पत्र मिलने के बाद शेष 7 लाख रुपये देने की बात कही. उसने युनूस की बातों पर भरोसा कर लिया और दस महीने पहले उसे दो लाख 60 हजार रुपये दे दिए. बदले में युनूस ने साहिद की ‘ग्वालियर खुशबू समाचार पत्र’ की मानसेवी पत्रकार की आईडी बनाकर उसे भी पत्रकार बना दिया. इसी तरह उसने और भी पांच लोगों के साथ ऐसा बोलकर करीब 13 लाख से अधिक की रकम हड़प ली. जब समय गुजरता चला गया और लगभग दस महीने गुजर गए, तो लोगों ने अपने पैसे वापस मांगने लगे. लेकिन वह उनको आज-कल कहकर टहलाता रहा.

इसे भी पढ़ें- ग्वालियर नगर निगम में प्रतिनियुक्ति का मामला: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, सभी कर्मचारी-अधिकारियों को मूल विभाग में भेजने के दिए निर्देश
पैसे लेकर हो गया गायब
जब वह गायब हो गया, तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ. जिसको लेकर अब उन्होंने पुलिस से शिकायत की है. वहीं ASP गजेंद्र वर्धवान ने फरियादियों की शिकायत पर आरोपी यूनुस खान के खिलाफ कोतवाली और जनकगंज थाना प्रभारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं. पुलिस अधिकारी का कहना है आरोपी के खिलाफ जल्द ही ठोस कार्रवाई की जाएगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें