कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हाई टेंशन लाइन से फैले करंट के चलते एक ही परिवार के तीन लोग इसकी चपेट में आ गए, जिसके चलते वह गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों घायलों को गंभीर हालत में जयारोग्य अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया। जानकारी मिलने पर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी घायलों का हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे। घटना में बिजली विभाग की लापरवाही के आरोप परिजनों द्वारा लगाए जाने पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने घटना की जांच के लिए कमेटी बनाकर रिपोर्ट तलब की है।

हाईटेंशन लाइन से फैला करंट: एक ही परिवार के 3 सदस्य झुलसे, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती   

दरअसल ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की ग्वालियर विधानसभा के कोटेश्वर कॉलोनी में यह हादसा हुआ। यहां रहने वाली पुष्पा राठौर अपने ही घर मे छोटी किराने की दुकान संचालित करती है। इस दौरान जब उन्होंने पेटिज गर्म करने की मशीन को हाथ लगाया, तो उन्हें जोरदार करंट लगा। उन्हें बचाने के दौरान बेटा राजेंद्र राठौर और बहू गायत्री राठौर करंट की चपेट में आ गए। कुछ देर बाद जब ट्रिप होकर बिजली बंद हुई तब घर के लोग तीनों को गंभीर घायल हालत में जयारोग्य स्थित बर्न यूनिट लेकर पहुंचे। 

एक दर्जन से अधिक घरों में फैला करंट 

जानकारी सामने आई है कि हाई टेंशन लाइन टूट कर पास की डीपी पर गिरी। जिसके चलते पुष्पा राठौर के घर सहित आसपास के एक दर्जन से अधिक घरों में बिजली का करंट तेजी से दौड़ा। कई घरों के टीवी फ्रिज वाशिंग मशीन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम फुक गए। वहीं पुष्पा राठौर और उनके बेटा बहू करंट के चलते झुलस गए। परिवार के लोगों का आरोप है कि प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री की ही विधानसभा में बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से यह हादसा हुआ है।

बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर ने दिया अजीब बयान 

घटना को लेकर बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर राजीव गुप्ता का अजीबोगरीब बयान सामने आया है। उनका कहना है कि पास की हाईटेंशन लाइन पर गिलहरी की वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ। जिसके चलते घर के अंदर मौजूद आयरन मटेरियल से बने सामान में करंट तेजी से दौड़ा। लेकिन महज 10 सेकंड के अंदर लाइट ट्रिप हो गई, जिसके चलते तीनों ही गंभीर रूप से करंट की चपेट में नहीं आ सके। जिसके चलते तीनों की हालत खतरे से बाहर है। लेकिन विभाग के इतने बड़े अधिकारी द्वारा इस घटना को महज 10 सेकंड के लिए ही होना बताया गया। जबकि परिवार के लोगों का आरोप है कि लगभग एक मिनट तक तीनों ही करंट की चपेट में रहे।

ऊर्जा मंत्री तोमर पहुंचे अस्पताल 

घटना की जानकारी मिलने पर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर जयारोग्य अस्पताल स्थित बर्न यूनिट पहुंचे। जहां उन्होंने करंट से झुलसे तीनों मरीज का हाल-चाल जाना। साथ ही डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। इसके साथ ही मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। वहीं प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हाई टेंशन लाइन के चलते हो रही घटनाओं को लेकर भी उन्होंने प्रदेश में हुए हादसों की रिपोर्ट तलब की है।

 गौरतलब है की घायलों के परिजनों द्वारा इस हादसे में बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं,क्योंकि हाई टेंशन लाइन के मेंटेनेंस नाम पर प्रदेश भर में घोषित अघोषित कटौतियां  कई बार की जाती है,उसके बावजूद भी हाई टेंशन लाइन का टूटना बिजली विभाग पर सीधे तौर पर लापरवाही से जुड़े सवाल खड़े करता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m