कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले तीन आरोपियों को लाइसेंसी रायफल सहित गिरफ्तार किया है। हथियार फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी के बड़े बेटे के नाम पर है। जिसके बाद उसे भी धारा 30 आर्म्स एक्ट का आरोपी बनाकर लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला उटीला क्षेत्र का है।
दरअसल, द्वारकागंज निवासी फरियादी सोनू गुर्जर अपने घर से मोटरसाइकिल से दूध देने टिहाली जा रहा था। जैसे ही वह ऐदल सिंह गुर्जर के खेत के पास से गुजरा, तभी गांव के पिता और पुत्र ने उसका रास्ता रोक लिया। उनके हाथ में 315 बोर की बंदूक भी थी। उन्होंने धमकी दी कि उनके लड़के के खिलाफ सिरौल थाने में जो रिपोर्ट लिखाई है, उस मामले में राजीनामा कर लो। जिसके बाद आरोपियों ने मारपीट करते हुए बंदूक से फायर कर दिया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने उटीला के भदावना मन्दिर के पास गुर्री गांव से तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपिओं से घटना में प्रयुक्त रायफल भी बरामद कर ली गई है। साथ ही लाइसेंस निरस्त करने कार्रवाई शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक