कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश केग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय  थाना क्षेत्र में प्लॉट निर्माण को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद दो पक्षों में हुआ जिनमें एक पक्ष पुलिस विभाग में एएसआई तो दूसरा वकील है। पुलिस के मुताबिक बैंक कॉलोनी के प्लॉट को लेकर राजीव दुबे, शिशुपाल यादव और उनके साथी का वकील के साथ विवाद चल रहा है। इसी प्लॉट पर निर्माण शुरू किए जाने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। 

READ MORE: MP में ‘काले हीरे’ पर बड़ी कार्रवाई: 10 से अधिक खदानें सील कर 30 टन अवैध कोयला जब्त, 3 पर मामला दर्ज, कोल कारोबारियों में मचा हड़कंप

दोनों पक्ष जब विश्वविद्यालय थाने पहुंचे तो वहां भी पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ। ऐसे में दोनों पक्षों ने अपनी शिकायत पुलिस से की है जिसके बाद पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। वकील पक्ष का आरोप है कि कोर्ट के स्पष्ट आदेश के बाद भी पुलिसकर्मी कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं और ताकत के दम पर दबाव बना रहे हैं।

READ MORE: मोहब्बत का खौफनाक अंजाम: प्रेमी के साथ फांसी के फंदे पर झूली दो बच्चों की मां, सामाजिक बंदिशों के बीच उलझे दो दिलों की दर्दनाक दास्तां…  

वहीं, इधर एएसआई राजीव दुबे का कहना है कि वकील बिना किसी विधिक प्रक्रिया के सीधे प्लॉट पर पहुंचे और विरोध करने पर हंगामा शुरू हो गया। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H