कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में केंद्रीय विद्यालय के छात्र ने टीचर से प्रताड़ना के चलते फिनाइल पी लिया था. पुलिस ने 40 दिन की जांच के बाद दो टीचरों के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल, ग्वालियर महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर का रहने वाला 14 वर्षीय छात्र भिंड रोड पर स्थित केंद्रीय विद्यालय-2 में 9वीं क्लास में पढ़ता है. 8 नवंबर को छात्र स्कूल से घर लौटा तो टॉयलेट में रखी फिनाइल पी कर खुदकुशी करने की कोशिश थी. तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. छात्र की कॉपी से परिजन को एक सुसाइड नोट भी मिला था, जो छात्र ने फिनाइल पीने से पहले लिखा था.
इसे भी पढ़ें- ‘मेरे क्लास टीचर मुझे फेल करने की धमकी देते हैं…’ शिक्षक के टॉर्चर से आहत छात्र ने किया सुसाइड का प्रयास, हालत गंभीर
इसे भी पढ़ें- परमार दंपति के बच्चों से मिलने पहुंचे सज्जन सिंह वर्मा, 5 लाख रुपये की गुल्लक की भेंट, हर संभव मदद का किया वादा
8 नवंबर को हुए इस घटनाक्रम में 40 दिन बाद पुलिस ने जांच की और उसके बाद फिर एफआईआर दर्ज की है. स्कूल के शिक्षक दिवाकर शर्मा और शिक्षिका राशमी गुप्ता के खिलाफ महाराजपुर थाना पुलिस ने जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल, पुलिस दोनों टीचरों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक