कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शासकीय अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास की आधा दर्जन से ज्यादा छात्राएं कलेक्टर ऑफिस पहुंची। उनके द्वारा छात्रावास अधीक्षिका राखी शर्मा पर गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगाये हैं। कलेक्टर के निर्देश पर महिला बाल विभाग के दो अधिकारियों को जांच के आदेश हुए हैं।

एक दर्जन से ज्यादा छात्राएं कलेक्टर ऑफिस पहुंची

दरअसल ग्वालियर के शारदा बिहार में 50 सीटर अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास संचालित होता है।आदिम जाति कल्याण विभाग के अधीन इस छात्रावास में रहकर  उच्च शिक्षा हासिल कर रही एक दर्जन से ज्यादा छात्राएं कलेक्टर ऑफिस पहुंची। उनके द्वारा छात्रावास अधीक्षिका राखी शर्मा पर गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगाये गए। एडीएम को दिए गए शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया है कि छात्रावास में साफ सफाई नहीं कराई जाती है। उल्टा छात्राओं से जबरन सफाई कराने के साथ ही उन्हें मेन्यू के अनुसार खाना भी नहीं दिया जाता है। स्पेशल खाने के नाम पर भी गंदा बदबूदार खाना परोसा जाता है। 

READ MORE: तेज रफ्तार डंपर ने दो सगी बहनों को रौंदा: दर्दनाक हादसे में एक की मौत, दूसरी गंभीर घायल, स्कूटी से स्कूल जा रही थी दोनों 

पूर्व में उनके द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, ऐसे में मजबूरन उन्हें कलेक्टर ऑफिस में शिकायत करनी पड़ी। छात्रों के द्वारा की गई शिकायत पर प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए AC आदिम जाति कल्याण विभाग राजेंद्र शर्मा से जानकारी ली। इसके बाद महिला बाल विकास विभाग के दो अधिकारियों को इन गंभीर आरोपों के जांच के निर्देश दिए हैं। जांच रिपोर्ट ADM को सौपी जाएगी। जिसके आधार पर आगे एक्शन लिया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H