कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। अब तक आपने कई ऐसे ठगों को देखा होगा जो खुद को अधिकारी बताकर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक ऐसा जालसाज पकड़ाया है, जिसका झूठ सुनकर खुद झूठ भी शर्मा जाए। यहां एक ठग ने खुद को केंद्रीय मंत्री का भतीजा बनकर लोगों से लाखों की ठगी की। लेकिन जब पकड़ा गया तो गोविंदा की फिल्म की स्टोरी बताने लगा और खुद को उस मूवी के कैरेक्टर की तरह बता दिया। आइये जानते हैं पूरा मामला…

खुद को बताया केंद्रीय मंत्री का भतीजा
दरअसल, जनकगंज थाना की पुलिस ने मनोज श्रीवास नाम के शख्स को जालसाजी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहित शेखावत बन कर लोगों को ठग रहा था। उसने खुद को केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का भतीजा बताया। नाम की पूछताछ करने पर उसने गोविंदा की फिल्म “जिस देश मे गंगा रहता है” कि फिल्मी स्टोरी सुना दी।
पकड़ाया तो सुनाई फिल्मी स्टोरी
आरोपी ने बताया कि वह है तो केंद्रीय मंत्री के परिवार से। लेकिन जन्म के बाद से ग्रह ठीक नहीं थे। मौत का खतरा मंडरा रहा था। इसलिए फैमिली वालों ने उसे गोहद के श्रीवास परिवार को पालने के लिए दे दिया। लेकिन पुलिस पर उसकी किसी फिल्मी स्टोरी का असर नहीं हुआ।
कैसे फूटा भांडा?
आरोपी मनोज श्रीवास 12वीं पास है। हाल ही में उसके खिलाफ अमित रावत ने शिकायत की थी। पीड़ित ने बताया था कि उसने बहन की नौकरी लगवाने के नाम पर ठग को 9 लाख रुपए दिए थे। उसने जॉब लगाने का वादा किया लेकिन पैसे लेने के बाद भी नौकरी नहीं लगवाई। आरोपी के पास से CBI और गृह मंत्रालय के फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुए हैं। फ़िलहाल आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ की जा रही है कि अब तक उसने कितने लोगों को इसी तरह चूना लगाया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें