कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां जिला अस्पताल में एक 30 वर्षीय महिला, सोनी पत्नी चेकत, को तीन लोगों ने चेतकपुरी के फर्जी पते के साथ भर्ती कराया। लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, जिसके बाद भर्ती कराने वाले तीनों व्यक्ति फरार हो गए। मुरार पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि दिया गया पता फर्जी था। 

सीसीटीवी के आधार पर तलाश में जुटी पुलिस 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस भेज दिया है और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार तीनों लोगों की तलाश में जुट गई है। सीसीटीवी में ये तीनों युवती को अस्पताल लाते हुए कैद हुए हैं। सीसीटीवी में एक युवक को महिला को गोद में उठाकर अस्पताल के अंदर ले जाता दिखाई दे रहा है। पुलिस अब इस रहस्यमयी मामले की जांच में जुट गई है। 

READ MORE: हैवानियत की हद! युवती का अपहरण कर सुनसान इलाके में किया रेप, फिर इस हालत में सड़क पर फेंककर भागे आरोपी 

पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है, कि महिला की तबीयत खराब थी, या फिर उसके साथ कुछ गलत भी हुआ है। फिलहाल अस्पताल में भर्ती के दौरान फर्जी पता देने वाले तीनों ही युवक संदेह के दायरे में है, पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।    

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H