कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर के थाटीपुर इलाके में रहने वाले भावना के परिवार (दादी) ने भावना की डेड बॉडी को लेने से इनकार कर दिया है। ग्वालियर की भावना की इंदौर में हत्या हुई है। भावना ग्वालियर के थाटीपुर स्थित वाल्मीकि बस्ती इलाके में रहती थी। भावना की दादी जमुना करोसिया ग्वालियर के मिलिट्री हॉस्पिटल में जॉब करती थी। करीब 3 साल पहले दादी जमुना बाई करोसिया मिलिट्री हॉस्पिटल से रिटायर हुई है।

19 साल में घर छोड़कर चली गई

दादी जमुना का कहना है कि उन्हें कल रात को पुलिस के जरिए भावना की हत्या होने की सूचना मिली है। दादी ने बताया की उनके बड़े बेटे संतोष और बहू बेबी करोसिया का 29 साल पहले सड़क हादसे में निधन हो गया था। पोती भावना उस वक्त महज़ 6 महीने की थी। बड़ी मुश्किल से उन्होंने भावना को पाला था। भावना अपनी दादी को मम्मी कह कर बुलाती थी। साल 2015 में जब भावना 19 साल की थी तो वह अचानक घर छोड़कर चली गई। भावना 12 क्लास तक के अपने सारे दस्तावेज भी लेकर चली गई थी। उसके बाद उन्हें भावना की कोई खबर नहीं मिली।

लाश लेंगे ना अंतिम संस्कार करेंगे

लगभग महीने 2 महीने पहले ही भावना ने एक बार दादी को फोन कर पूछा था कि मम्मी कैसी हो.. तब दादी ने भावना से पूछा कि वह कहां है, क्या शादी कर ली है, बच्चे हैं क्या हाल है? तब भावना ने दादी को कहा था कि वह दिल्ली में रहती है। इससे ज्यादा उसने कुछ नहीं बताया। दादी का कहना है कि उन्हें इस बात का गुस्सा है कि भावना ने उनकी इज्जत की परवाह किए बिना घर से भागने का काम किया। अब हमें उससे कोई लेना-देना नहीं। ना हम भावना की लाश लेंगे ना अंतिम संस्कार करेंगे, ना ही उसके क्रिया कर्म से हमें कोई मतलब है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H