कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सिरफिरे प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को उसकी गर्लफ्रेंड ने ब्लॉक कर दिया। इसका बदला लेने के लिए उसने साजिश रची और उसकी गाड़ी जलाना चाह रहा था। लेकिन उसकी इस हरकत की सजा 6 कार मालिक को लगेगा, यह किसी ने नहीं सोचा था।  

गर्लफ्रेंड ने अनब्लॉक नहीं किया तो रची साजिश

आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि बीते दिनों राजकमल अपार्टमेंट की पार्किंग में रखी गाड़ियों में आग उसने लगाई थी। आग की वजह उसी अपार्टमेंट में रहने वाली उसकी गर्लफ्रेंड थी, जिसने उसे ब्लॉक कर दिया था। बहुत रिक्वेस्ट करने के बावजूद वह उसे अनब्लॉक नहीं कर रही थी। लड़की की अकड़ निकालने के लिए उन यह कांड किया। आरोपी पार्किंग में खड़ी गर्लफ्रेंड की स्कूटी को जलाना चाहता था। लेकिन आग इतनी भड़क गई कि वहां रखी 6 गाड़ियां जल गई थी। वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है।

CCTV खंगालने पर पुलिस के उड़े होश

 दरअसल, ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर पटेल नगर में स्थित राजकमल अपार्टमेंट की पार्किंग में 7 व 8 सितंबर की दरमियानी रात पार्किंग में रखी गाड़ियों में अचानक आग लग गई थी। जिसमें 6 गाड़ियां जलकर राख हो गई थीं। फायर बिग्रेड ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शुरुआत में आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा था। लेकिन पुलिस ने जब अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो होश उड़ गए। 

पेट्रोल डालकर गाड़ी को लगाई आग

ग्वालियर ASP निरंजन शर्मा ने आगजनी के मामले में बताया कि यह शॉर्ट सर्किट से नहीं बल्कि कार से आए एक युवक ने पेट्रोल डालकर लगाई थी। जिसमें एक युवक हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर पार्किंग में जाता हुआ दिखाई दिया और आग लगाकर कार में बैठकर फरार हो गया। फुटेज में दिख रही कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस कार मालिक के पास पहुंची तो पता चला कि कार को संजय किरार गुढ़ी-गुढा निवासी का नाका लेकर गया था और दो दिन की मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे धर दबोच लिया। 

जेल भेजने की तैयारी में पुलिस

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि राजकमल अपार्टमेंट में उसकी गर्लफ्रेंड रहती है और वह नाराज हो गई है युवती ने उसे ब्लॉक कर दिया था। कई बार रिक्वेस्ट की। लेकिन वह नहीं मान रही थी। उसकी अकड़ निकालने के लिए पार्किंग में खड़ी उसकी स्कूटी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। जिससे उसकी अकड़ निकल जाए और वह उसे अनब्लॉक कर दे। पर आग इतनी फैल गई कि वहां पर रखी और भी गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं। कई सामान भी जलकर राख हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m