कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज ग्वालियर के LNIPE शिक्षण संस्थान परिसर में आयोजित हुए AIIMS स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से चर्चा के साथ ही मरीज का हाल-चाल भी जाना। मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि अटल जी की 100वीं जयंती के अवसर पर ग्वालियर में स्वास्थ्य शिविर खास करके एम्स भोपाल द्वारा यहां 40000 से ज्यादा लोगों का पंजीयन किया गया है। सीएम मोहन ने कहा कि तीन दिवसीय शिविर का जो आयोजन हमारे सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने किया है मैं उनको बधाई देना चाहूंगा। जनता की परेशानियों को समझकर उनकी कठिनाइयों में एम्स जैसे संस्थान के डॉक्टरों द्वारा रोगियों की ठीक से पहचान कर उन्हें जो इलाज दिया जा रहा है, वह अत्यंत प्रशंसनीय है। 

अटल जी को ये सच्ची श्रद्धांजलि- सीएम मोहन 

सीएम ने कहा यह सच्चाई में हमारे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई को सच्ची श्रद्धांजलि है। मैं ऐसे मौके पर इस स्वास्थ्य शिविर के लिए पुन बधाई देना चाहूंगा। इसके साथ ही हमारे प्रधानमंत्री जी ने आज मध्य प्रदेश आकर स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। जब उन्होंने नदी जोड़ो अभियान में केन बेतवा लिंक योजना की यहां से जो 20 साल से ज्यादा समय से लंबित था अलग-अलग कारण से जिसमें कांग्रेस ने अड़ंगा लगाए थे। लेकिन मुझे इस बात का संतोष है कि न केवल इस परियोजना का भूमि पूजन हुआ है बल्कि इससे आगे चलकर पूरे बुंदेलखंड की दशा बदलेगी दशा बदलेगी मेरी अपनी ओर से बहुत शुभकामनाएं।

मरीज़ों के दुःख दूर करने वाले डॉक्टर भगवान है- सीएम मोहन 

कार्यक्रम स्थल पर लोगों को सम्बोधित करते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा “भारत रत्न अटल जी का जन्म स्थान और शिक्षा स्थली में आज एम्स के डॉक्टरों का शिविर लगा है। आज इतनी भीड़ देख लगा जैसे मेला लगा है, लोगों के कष्ट दूर हो रहें हैं। हमने भगवान नही देखे, लेकिन मरीज़ों के दुःख दूर करने वाले डॉक्टर भगवान है। एम्स ऐसा संस्थान है जिसकी साख बनी है, अमीर-गरीब सबका समान भाव से इलाज़ होता हैं। अटल जी ने 4 एम्स बनाए, आज अटल जी की जयंती पर एम्स के डॉक्टर आए हम उनका स्वागत करते हैं, अब एम्स बढ़ते जा रहें हैं। मोदी जी के माध्यम से गरीब का भी निजी अस्पताल में पांच लाख तक का इलाज फ्री हो रहा है, आज बड़े से बड़े अस्पताल में पांच लाख का इलाज करवा सकते हैं।

मेडिकल कॉलेजों को लेकर सीएम ने कही ये बात 

सीएम ने कहा 1956 से बने MP में सिर्फ 4 मेडिकल कॉलेज थे, कॉलेज का अभाव में छात्रों के दरवाजे बंद थे। आज हमारे पास 2003 से आज BJP ने 17 सरकारी और 13 प्राइवेट मेडीकल कॉलेज बनाए हैं। मेडीकल कॉलेज खुलने से 400 सीट से बढ़कर 5 हज़ार के करीब हो जाएगी। अगले डेढ़ साल में 22 मेडिकल कॉलेज बनेंगे, सीटें 10 हज़ार हो जाएगी। इनसे युवा डॉक्टर मिलेंगे, गरीबों को इलाज़ मिलेगा। अटल जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मना रहे हैं। हमने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से कहा झाबुआ में कॉलेज खोले, जिससे प्रदेश में 53 कॉलेज होंगे। कोविड में डॉक्टरों ने खूब सेवा की है, मेडिकल की सभी विधियों को बढ़ावा दे रहें है जिससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा इलाज़ मिले। 5 आयुर्वेदिक कॉलेज खोलेंगे, जिसके बाद Mp में 60 कॉलेज होंगे। एम्स के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा हम चाहते हैं अपने मेडिकल कॉलेज को ही एम्स जैसा बनाएंगे। हम चाहते हैं कि MP के 55 जिले में ही 55 मेडिकल कॉलेज खुल जाए। आज अटल जी के जयंती पर नदी जोड़ो योजना की बड़ी सौगात मिली है। इसका लाभ ग्वालियर चंबल को ज्यादा मिलेगा। खेती बढ़ेगी, पेयजल समस्या हल होगी। हमारे लोग का रोजगार के लिए प्रदेश से पलायन अब रुकेगा।

आपको बता दे कि तीन दिवसीय AIIMS स्वास्थ्य शिविर में अभी तक 13 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके है। जहां लोगों की डॉक्टरी  परामर्श के साथ जांच भी की जा रही है। स्थानीय सांसद भारत सिंह ने जल्द ही ग्वालियर में AIIMS के बनाये जाने की सम्भावना जाहिर की है। फिलहाल SADA क्षेत्र में जगह आरक्षित कर दी गयी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m