कमल वर्मा, ग्वालियर। Health officer and wife receive death threats: जिला स्वास्थ्य अधिकारी और पत्नी सहित उनके परिवार को अज्ञात बदमाश ने धमकी भरे मैसेज कर जान से मारने की धमकी दी है। स्वास्थ्य अधिकारी और उनकी पत्नी को धमकी देने वाले अज्ञात बदमाश ने मैसेज कर 11 लाख में हत्या की सुपारी मिलने की बात कही है। धमकी देने वाले ने कहा कि अगर जान बचाना है तो 15 लाख रुपए दे दो। जिससे परेशान स्वास्थ्य अधिकारी ने पत्नी के साथ थाने पहुंचकर शिकायत की है। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।

जान से बचने के लिए टैरर टैक्स की धमकी

दअरसल, ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना इलाके के रहने वाले के जिला स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कौरव और उनकी पत्नी ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि उनको और उनके परिवार को जान से बचने के लिए टैरर टैक्स की धमकी दी है। बदमाशों ने डॉक्टर मनोज और उनकी पत्नी सुनीता को धमकी का मैसेज कर 15 लाख रुपए की मांग की है। जिससे डॉक्टर और उनका पूरा परिवार दहशत में है। धमकी देने वाले का अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन जिस नम्बर से टैरर टैक्स के मैसेज भेजे जा रहे हैं, उसका कनेक्शन भिंड के दबोहा गांव से जुड़ होना बताया गया है। 

धमकी देने वाले ने कहा- 11 लाख रुपए की सुपारी मिली है

सिम का नम्बर किसी सत्यभान शाक्य के नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है। लेकिन डॉक्टर मनोज का कहना है कि दबोहा गांव और सत्यभान नाम के आदमी से उनका कोई लेना देना नहीं है। धमकी देने वाले ने शनिवार की दोपहर को डॉ. मनोज कौरव की पत्नी सुनीता को मैसेज किया था। जिसमे लिखा था कि उनके परिवार की हत्या करने के लिए उन्हें 11 लाख रुपए की सुपारी मिली है। अगर मरना नहीं चाहते हो तो 15 लाख रुपए दे दो। उसने कहा कि उनके पास वक्त बहुत कम है। 

व्हाट्सएप पर कर रहा कॉल

यही मैसेज उसने रात 10 बजे के बाद डॉ. मनोज कौरव को भी भेजा था। लेकिन थोड़ी देर बाद मैसेज डिलीट भी कर दिया था। डॉ. कौरव का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। इसलिए वह समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्हें और परिवार को क्यों धमकी दी जा रहा है। वहीं अब धमकी भरे मैसेज भेजने वाले ने मोबाइल बंद कर लिया है। लेकिन व्हाट्सएप पर कॉल कर रहा है। उसकी सही लोकेशन और पहचान पता नहीं चली है। फिलहाल पुलिस ने स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज कौरव की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H