कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. होली के रंगों के साथ बाजार गुलजार हो गया है. मार्केट में अलग-अलग वैरायटी के रंगों के साथ ही रूप बदलने के लिए अलग-अलग कैरेक्टर के मास्क भी मौजूद हैं. मार्केट में यूं तो बहुत सारी पिचकारी खरीदी जा रही है, लेकिन सबसे ज्यादा डिमांड में एक खास पिचकारी बनी हुई है. यह पिचकारी मोदी पिचकारी और मोदी का हथौड़ा नाम से बिक रही है. छोटे से लेकर बड़े लोग इस पिचकारी को खरीद रहे हैं. 3 फीट लंबी मोदी पिचकारी दिखने में आकर्षक है, क्योंकि इसे हथौड़े का शेप दिया है.

इसे भी पढ़ें- सात समंदर पार महकेगी निमाड़ की खुशबू: कुसुम फूलों से जापान में बनेगा फूड कलर, Japanese company के सदस्यों ने खंडवा में देखा खेती का तौर-तरीका

इस बार बाजार में कुछ अनोखे डिजाइन की पिचकारियां आई है, जिसे आपने भी कभी नहीं देखा होगा. इसमें हथोड़ा के रूप में नए डिजाइन की पिचकरियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. जो बच्चों को बहुत पसंद आ रही हैं. उन्होंने भी अपने बच्चों के लिए एक खास पिचकारी खरीदी है. होली के इस रंगीन माहौल में बाजारों की रौनक और नए-नए उत्पादों की उपलब्धता त्योहार को और खास बना रही है.

इसे भी पढ़ें- सोने की प्रतीकात्मक ईंट और काले कपड़े पहनकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, सौरभ शर्मा मामले को लेकर किया अनोखा प्रदर्शन 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H