कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऑनर किलिंग के मामले में बहन की हत्या करने वाले सगे भाई को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने पिता और भाई के साथ मिलकर बहन की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या कर दी थी। जिसमें पुलिस हत्या के दो आरोपी पिता और भाई को उसी समय गिरफ्तार कर लिया था हत्या के बाद एक आरोपी भाई फरार हो गया था।

READ MORE: हिंदू छात्राओं को जबरन नशे कराते थे वहशी दरिंदे, धर्म परिवर्तन से मना करने पर मुंह में ठूंसा था मांस, छोटी बहन को भी नहीं बख्शा

प्रेम प्रसंग के चलते की हत्या

दरअसल ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र के वीरपुर बांध के रहने वाले पिता राधा किशन प्रजापति ने बेटे अवधेश और भरत के साथ मिलकर 18 अगस्त 2024 में अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी थी। बेटी की प्रेम प्रसंग में उसकी जिद से राधाकिशन और दोनों बेटे नाराज थे। इसलिए तीनों ने प्लानिंग करके युवती की हत्या कर दी। 

READ MORE: ‘पाकिस्तानी भाभी’ का डर्टी गेम! देवरानी का करवाना चाह रही थी धर्म परिवर्तन, पीड़िता बोली- पति समेत ससुराल वाले मेरे अश्लील Video कर रहे Viral

प्रेमी के भी अपरहण का किया था प्रयास

अवधेश और भरत ने उसके प्रेमी को अगवा करने का प्रयास किया था। लेकिन दोनों भाई उसे छोड़कर भाग गए थे। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर वारदात में शामिल राधाकिशन और उसके बेटे अवधेश को पकड़ लिया था। जबकि दूसरा बेटा भरत फरार होकर दिल्ली भाग गया था। उस पर एसपी ने पांच हजार का इनाम भी घोषित किया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H