कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एसपी की जनसुनवाई में पहुंची महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना हैं कि उसका पति ही फेसबुक पर अन्य युवकों के साथ उसकी फोटो डालकर उसे बदनाम कर रहा हैं। दरअसल ग्वालियर के बरा गांव की रहने वाली  शबाना खान ने शिकायत  कर बताया कि वर्ष 2017 में उसका निकाह सोहरत अली के साथ हुआ था। 1 साल तक तो सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। लेकिन इसके बाद से उसका पति दूसरी शादी करने की उसे धमकी देने लगा। इतना ही नहीं बाद में वह और उसके परिवार के लोग भी उसे घर से बाहर निकालने के लिए दबाव डालने लगे। 

अन्य युवकों के साथ डाली तस्वीर 

पीड़िता ने बताया कि मजबूर होकर वह अपने मायके आ गई जिसके बाद उसका पति अन्य युवक के साथ उसके फोटो फेसबुक पर डाल कर उसे बदनाम कर रहा है। जिसकी शिकायत उसने थाने में भी की हैं। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नही कर रही। इसलिए पीड़ित महिला को पुलिस जनसुनवाई में आना पड़ा।

पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन 

पुलिस ने महिला की शिकायत लेकर उसे कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। वहीं एसपी ऑफिस में मौजूद सीएसपी मनीष यादव का कहना है कि महिला ने शिकायत की हैं। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल करेंगी। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H