कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां झांसी रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत हेलीपैड कॉलोनी में एक पति ने चरित्र शंका के चलते अपनी पत्नी पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में तलवार पत्नी की जांघ में फंस गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को तुरंत जयारोग्य अस्पताल समूह के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर उसकी जांघ में फंसी तलवार को निकालने के लिए सर्जरी कर रहे हैं। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।  

READ MORE: बायपास पर लूट की बड़ी वारदातः नकाबपोश बदमाशों ने परिवार पर हमला कर 10 लाख से अधिक के गहने और कैश लूटे, राहगीरों ने नहीं की मदद

पति से अलग रह रही है पत्नी 

जानकारी के अनुसार, पीड़िता सपना अपने पति अमित जाधव से अलग रह रही थी। शनिवार सुबह जब वह काम पर जा रही थी, तभी अमित ने उसका रास्ता रोक लिया। दोनों के बीच पहले कुछ बहस हुई, जिसके बाद गुस्से में आकर अमित ने तलवार से पत्नी पर कई वार किए। आखिरी वार इतना जोरदार था कि तलवार सपना की बाईं जांघ में घुस गई और वहीं अटक गई। बताया जा रहा है कि आरोपी इस दौरान तलवार निकालने में असमर्थ रहा और मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन झांसी रोड थाना पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया।  

READ MORE: मुस्लिम युवक हिंदू युवती के साथ बैठा था पार्क मेंः विवाद के बाद प्रेमिका के साथ फैजान ने हिंदू युवक को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

घटना ने इलाके में फैली सनसनी 

पुलिस ने आरोपी पति अमित जाधव के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है और पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, वहीं इस घटना से स्थानीय लोग स्तब्ध हैं। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H