कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. जीवाजी यूनिवर्सिटी में एक बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है, जिसमें निजी कॉलेजों की मान्यता को लेकर गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं. 373 निजी कॉलेजों में से केवल 14 कॉलेजों में ही प्राचार्य हैं, जबकि बाकी कॉलेजों ने जानकारी देने से इनकार कर दिया है.

दरअसल, इस फर्जीवाड़ा का खुलासा तब हुआ, जब निजी कॉलेजों से बैंक स्टेटमेंट और प्राचार्यों के बारे में जानकारी मांगी गई. जीवाजी से संबद्ध 369 कॉलेजों ने जानकारी नहीं दी है. इसके अलावा 373 निजी कॉलेज में एक लाख छात्रों के लिए सिर्फ 31 शिक्षकों की व्यवस्था है. जो शिक्षा के मानकों के लिए बहुत ही चिंताजनक है.

इसे भी पढ़ें- Jiwaji University में फर्जीवाड़ा उजागर करने वाले डॉक्टर ने CM से लगाई सुरक्षा की गुहार, जान का बताया खतरा, EOW ने कुलगुरु समेत 19 प्रोफेसर्स पर दर्ज किया है केस

इस मामले में मान्यता देने से पहले किए गए निरीक्षण पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं, जिनमें कई अनियमितताएं पाई गई हैं. बता दें कि जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरु अविनाश शर्मा समेत 19 प्रोफेसर्स पर EOW ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है. कुलगुरु समेत इन इन प्रोफेसर्स पर फर्जी कॉलेज को आर्थिक लाभ पहुंचाने के गंभीर आरोप है.

इसे भी पढ़ें- जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलगुरु समेत 19 प्रोफेसर्स पर केस दर्ज, EOW ने की कार्रवाई, जानें क्या है पूरा मामला 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m